DSE Office Bokaro Teacher,Cook,Watchman Recruitment 2024

Important information for selection in Netaji Subhash Chandra Bose Residential School Recruitment Bokaro Teacher,Cook,Watchman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बोकारो जिलान्तर्गत संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एव अहर्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्नांकित शर्तों के अधीन शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 13/08/2024 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, बोकारो  , समग्र शिक्षा कार्यालय, समाहरणालय परिसर, बोकारो में आमंत्रित किए जाते  है |

 

Post Type Recruitment
Orgnaiztion District Education Officer-cum-District Program Officer, Bokaro.
Advt. no. MGT/03/2021/5C/860
Total no. Of Vacancy 22
Name of Post
Discipline Total
Teacher 13
पूर्णकालिक लेखापाल-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर 01
सपोर्ट स्टाफ (रात्रि प्रहरी) 02
मुख्य रसोईया 02
सहायक रसोईया 06
Age Limit (as on 01/04/2024)
  • न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:Check Notificaiton
Salary पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – Rs. 15840/- Per Month
Selection Process
  1. Written Exam
  2. Interview
  3. Document Verifificaiton
Mode of Application Offline
Application Fee

 NIL

Mode Of Payment NIL
Offline Application Date
  • Starting Date for Apply Offline: 18-07-2024
  • Last Date to Apply Offline: 13-08-2024
Admit Card Issued Date To be Announced later
Exam Date To be Announced later
Application From PDF

Download Application Form

Download notification PDF Download Notification
Offical Website https://bokaro.nic.in/
Join Telegram Channel Telegram Group
Join  WhatsApp Channel Whatsapp Group

 

बोकारो जिलान्तर्गत संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के चयन शैक्षणिक योग्यता

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1 से 10 (कक्षा 6 से 8 हेतु 5 पद एवं कक्षा 9 से 12 हेतु 5 पद) पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता, प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • प्रशैक्षणिक अहर्ता :- क्र.सं. 06 से 10 हेतु अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड. तथा क्र.सं. 01 से 04 हेतु मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता । शारीरिक शिक्षिका के लिये Bachelor in Physical Education/ Degree in physical education अनिवार्य होगा ।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा :- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार द्वारा TET की वैधता आजीवन मान्य किया गया है। शारीरिक शिक्षिका एवं कक्षा 09 से 12 हेतु TET अनिवार्य नहीं है।

 

आयु सीमा- दिनांक 01.06.2023 तक न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम (विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा, भर्ती के समय राज्य सरकार के तत्समय प्रवृत आदेशों के अनुसार निर्धारित की जायेगी) निम्नवत है :

Koderma MGNREGA Recruitment 2023

 

 

Montly Salary Details on Hazaribagh Teacher Job

  • पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – Rs. 15840/- Per Month

How to Apply :-

सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 13.08.2024 के संच्या 05:00 बजे तक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, कैम्पस मध्य विद्यालय एस. बी.एस, चास (वैभव होटल के पीछे), बोकारो 827013 के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से स्वीकार किए जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

  1. 23 x 10 से.मी. का स्वःपता लिखा हुआ दो लिफाफा ।
  2. सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य स्वःअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न की जाए ।
  3. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
  4.  झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्वः अभिप्रमाणित छाया प्रति ।

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button