If you are looking DLSA, Vaishali (Bihar) Recruitment.You are on right place.we have good collection of DLSA, Vaishali (Bihar) Recruitment .Please scroll down and check out our collections. Read our DISTRICT COURT Vaishali (Bihar) Published Notification This year on 29-02-2020 of Legal Voluntee – 100 Post Vacancies .We are always committed to provide DLSA, Vaishali (Bihar) Legal Volunteer Recruitment 2020 and Much More On whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform .
DLSA, Vaishali (Bihar) Legal Volunteer Recruitment 2020
DISTRICT COURT VAISHALI APPLICATION FOR PARA LEGAL VOLUNTEERS SCHEME (REVISED) 2020
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर वैशाली)।
पारा विधिक स्वयं सेवक के चयन हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप
(यह किसी सरकारी पद पर नियुक्ति नहीं है।)
Name of Posts :- Legal Volunteer
पदों की संख्या :-एक सौ (100) । चूँकि पारा विधिक स्वयं सेवकों से गांवों या गांवों के समूह में कार्य लेना है, अतः यथासंभव जिले के सभी क्षेत्रों से पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन क्षेत्रीय आधार पर किया जायेगा।
कौन आवेदन दे सकता है :- ऐसे व्यक्ति (महिला/पुरुष) जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रुचि रखते हों तथा उनके लिए कार्य करना चाहते हों, इनमें शिक्षक/शिक्षिका (सेवानिवृत्त भी आवेदन कर सकते हैं), सेवानिवृत्त सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डाक्टर, छात्र, गैर-सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हों तथा जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकार ठीक समझें। जिन पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन पूर्व में किया गया था, वे भी पुनः आवेदन कर सकते हैं। उन्हें इस चयन में प्राथमिकता/वरीयता प्रदान की जायेगी।
पारा विधिक स्वयं सेवक का कार्य :- पारा विधिक स्वयं सेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता, विधिक सहायता के लिए पीड़ितों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य, प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केन्द्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार सौंपें।
आरक्षण – चूकि पारा विधिक स्वयं सेवकों को स्वेच्छा से बिना किसी लाभ के कार्य करना है तथा । यह कोई सरकारी पद पर भी नहीं है, अतः पर्यों का आरक्षण नहीं है, परन्तु स्कीम के । अनुरूप सभी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। यह पद एक वर्ष के लिए है।
शैक्षणिक योग्यता :- मैट्रिक
How to Apply :-
- आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का प्रमाण-पत्र (स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति) लगाकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में पंजीकृत/स्पीड पोस्ट डाक से भेजें। आवेदन के साथ एक स्वपता लिखा लिफाफा, जिस पर 30/- (तीस रुपया का डाक टिकट लगा हो तथा आवेदक का नाम व पता लिखा हो. सलंगल करें। आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक-30.03.2020 है।
- आवेदन भेजने का पता :- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, हाजीपुर, वैशाली, पिन- 8441010
मानदेय :- मो0 500/- (पांच सौ) रूपया प्रति कार्य दिवस। परन्तु यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए देय होगा, जिस दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हाजीपुर उन्हें कोई । विशेष कार्य करने हेतु सौंपती है या स्वयं सेवक गांव से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक प्राधिकार या ए.डी.आर. केन्द्र में ले जाती है या अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाता है।
सामान्य अनुदेश :-
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- स्वस्थ हो ।
- अच्छा चरित्र हो।
- समाज सेवा में रूचि रखता हो।
- किसी प्रकार के अपराधिक मुकदमा दर्ज न हो।
Download Notification and Application Form