District Child Protection Unit Nalanda Recruitment 2023 (Samaharnalay Nalanda Bihar Sharif)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नालन्दा समाहरणालय, बिहारशरीफ (जिला बाल संरक्षण इकाई)

अस्मत विल्ला, कागजी मोहल्ला, भैंसासुर चौक, बिहारशरीफ

विज्ञापन संख्या – 03/23

समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, नालन्दा द्वारा संचालित होने वाले बालिका गृह हेतु विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर अस्थायी नियोजन हेतु पैनल निर्माण के लिए भारतीय नागरिकों (केवल महिलाएँ) से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जिनकी विवरणी निम्नवत् है:-

Samaharnalay Nalanda Bihar Sharif Recruitment 2023 Vacancy Details Total : 10 Post

Name of Post No. Of posts
Officer in Charge (Superintendent) 01
Case worker / Probation officer / Child Welfare Officer 01
Counsellor 01
House Mother 02
Paramedical Staff 01
Store Keeper cum Accountant 01
Cook 01
Helper 01
House Keeper 01

 

 

Samaharnalay Nalanda Bihar Sharif Recruitment 2023 Salary Details 

Name of Post Salary (Per Month)
Officer in Charge (Superintendent) Rs. 33100/-
Case worker / Probation officer / Child Welfare Officer Rs. 23170/-
Counsellor Rs. 23170/-
House Mother Rs. 14564/-
Paramedical Staff Rs. 11916/-
Store Keeper cum Accountant Rs. 18536/-
Cook Rs. 9930/-
Helper Rs. 7944/-
House Keeper Rs. 7944/-

 

How to Apply –

  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र, बायोडाटा, फोटोग्राफ सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण, अंक पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ( आरक्षण के लाभ हेतु) आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षण के लाभ हेतु) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति दिनांक – 10.06.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक ई-मेल- dcpunalanda1@gmail.com पर अथवा निबंधित डाक द्वारा सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अस्मत विल्ला, कागजी मोहल्ला, भैंसासुर रोड, कब्रिस्तान के बगल में, बिहारशरीफ, नालन्दा (बिहार)पिन -803101 के पते पर भेज सकते हैंआवेदन पत्र दिनांक- 10.06. 2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा उपरोक्त समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे
  • आवेदक निबंधित डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजने के क्रम में लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में बालिका गृह, नालन्दा में नियोजन हेतु आवेदन पत्र एवं पद का नाम उल्लेख करेंगे
  • उपरोक्त पदों पर नियोजन में बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण का लाभ देय होगा
  • अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से चयन समिति द्वारा किया जाएगा
  • साक्षात्कार की तिथि को आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति सत्यापन हेतु लाना अनिवार्य होगा6. उक्त विज्ञापन के संबंध में सभी प्रकार की सूचना यथा-साक्षात्कार में भाग लेने हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची, अभ्यर्थियों की मेधा सूची आदि का प्रकाशन समय-समय पर https://nalanda.nic.in एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा
  • उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र में गलत तथ्य या प्रमाण पत्र देने पर उनका नियोजन कभी भी निरस्त किया जा सकता हैयह नियोजन पूर्णतया अस्थाई हैप्रतिकूल आचरण पाए जाने पर नियोजन कभी भी समाप्त कर दी जाएगी।
  • सभी सरकार द्वारा आदेश प्राप्त होने या अन्य कारणों से अगर संस्थान का संचालन बंद हो जाता है तो कर्मियों का नियोजन स्वतः समाप्त हो जाएगा
  • अस्थाई नियोजित कर्मी न तो सरकारी सेवक माने जाएंगे और न ही सरकारी सेवकों को अनुमान्य किसी सुविधा के हकदार माने जाएंगेअस्थाई नियोजन के पश्चात् सरकारी सेवा में नियमितीकरण का दावा किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा
  • किसी भी न्यायिक विवाद की स्थिति में अथवा अन्य कारणों से इस विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकार सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नालन्दा के पास सुरक्षित रहेगा |

Important Date :-

  • Last Date :- 10-06-2023

Download Notificaiton 

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button