समाहरणालय, खगड़िया
बिहार सरकार
(जिला बाल संरक्षण इकाई) (विज्ञापन सं०-02 /2023)
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान (SAA), खगड़िया में संविदा के आधार पर अस्थायी नियोजन हेतु विज्ञापन
जिला बाल संरक्षण इकाई, खगड़िया द्वारा मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत संचालित 0-6 वर्ष आयु वर्ग के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के आवासन हेतु नव-संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (SAA), खगड़िया में संविदा आधारित अस्थायी पदों के लिए विनिर्धारित योग्यता एवं मानदण्ड के अनुरूप निम्नलिखित पदों पर नियोजन हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
Total no. of Posts – 11 Posts
(Contract basis in Specialized Adoption Institute (SAA), Khagaria)
Name of posts :-
- Manager / Coordinator – 01 post
- Social worker – cum – Early Childhood Educator – 01 post
- Nurse – 01 post
- Doctor (Part Time) – 01 post
- Ayah (Famle) – 06 posts
- Chowkidar – 01 post
Age Limit:-
- Manager / Coordinator – 25 – 45 Years
- Social worker – cum – Early Childhood Educator – 25 – 45 Years
- Nurse – 25 – 45 Years
- Doctor (Part Time) – 25 – 45 Years
- Ayah (Famale) – 25 – 45 Years
- Chowkidar – 25 – 45 Years
Salary / Monthly :-
- Manager / Coordinator – Rs. 23170/-
- Social worker – cum – Early Childhood Educator – Rs. 18536/-
- Nurse – Rs. 11916/-
- Doctor (Part Time) – Rs. 9930/-
- Ayah (Famle) –Rs .7944/-
- Chowkidar – –Rs .7944/-
1. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र, बायोडाटा, फोटोग्राफ, सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र / अंक पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षण के लाभ हेतु). आवासीय प्रमाण-पत्र (आरक्षण लाभ हेतु) की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक द्वारा कालिय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, खगड़िया एस०पी०सी०एच० निवास (युनियन बँक) कोशी कॉलेज रोड, खगड़िया बिहार, 851205 के पते पर विहित प्रपत्र में भेजे जा सकते हैं। आवेदन पत्र विज्ञापन के प्रकाशन तिथि से 21 दिनों तक ही कार्यालय अवधि में स्वीकार किया जाएगा। |
अंतिम तिथि सार्वजनिक अवकाश होने के स्थिति में उसके अगले दिन तक स्वीकार्य होगें। उपरोक्त समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगें ।
2. उक्त विज्ञापन के संबंध में सभी प्रकार की सूचना यथा – साक्षात्कार में भाग लेने हेतु योग्य अभ्यर्थियों की औपबंधित सूची, दावा आपत्ति, अभ्यर्थियों की मेधा सूची आदि का प्रकाशन समय-समय पर https://khagaria.nic.in एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा । विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
Important Date :-
- Starting Date for Apply Offline: 20-09-2023
- Last Date to Apply Offline: 31-10-2023