WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

District child protection unit Bettiah Recruitment 2022

राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार, पटना के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई पश्चिमी चंपारण, बेतिया द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत रिक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन

बिहार सरकार
समाहरणालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया।
(जिला बाल संरक्षण इकाई)

 राज्य बाल संरक्षण समिति(समाज कल्याण विभाग), बिहार, पटना के अधीन जिला बाल संरक्षण इकाई, पश्चिम  चम्पारण द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित 0-6 वर्ष आयु वर्ग के देख-रेख एवं संरक्षण के जरुरतमंद बच्चों के आवासन हेतु संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान(Specialized Adoption Agency), बेतिया में निम्नांकित संविदा आधारित अस्थायी पदों के लिए विनिर्धारित योग्यता एवं मानदेय के  आधार पर नियोजन हेतु सुयोग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है-

1.Name of Posts – Social Worker- Cum Early Childhood Educator

2.No. of  Posts – 01 [UR(Female)]

3. Qualification & Experience  – Graduate in Social Work / Psychology / Any Other Social Science Stream with 01 year experence of Working with young children or with children in difficult circumstances . Work with Juvenile Justice System to be an added advantage

4. Desired Compentencies :- 

Age limit :- 22 to 45 year

Salary per Month :-  Rs. 14000/-

1. इच्छुक प्रतिभागी आवेदित पद का उल्लेख करते हुये अपना आवेदन पत्र, बायोडाटा, अद्यतन फोटोग्राफ (पासपोर्ट साईज) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति निबंधित डाक से जिला बाल संरक्षण इकाई (पता-पुराना DTO कार्यालय, भूमि सुधार उप-समाहर्ता कार्यालय बेतिया के सामने) पश्चिम चम्पारण-845438 को दिनांक- 25.03.2022 तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दे।

2. उपरोक्त समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही होंगे।

3. विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारुप पश्चिम चम्पारण जिले के बेवसाईट https://westchamparan.nic.in पर उपलब्ध है।

4. आवेदन पत्र के साथ दो निबंधित डाक टिकट सटा लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा। इसके बिना आगे की सूचना नहीं दी जायेगी।

5. अनुबंध पर नियोजित कर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जायेंगे तथा सरकारी सुविधा के अधिकारी नहीं होंगे। सरकार कभी भी अनुबंध समाप्त कर सकती है।

6. आवेदन स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार जिला नियोजन समिति, पश्चिम चम्पारण के पास सुरक्षित होगा एवं जिला नियोजन समिति, पश्चिम चम्पारण इस विज्ञापन को बिना कोई कारण बताये निरस्त कर सकती है।

Download Notification and Application Form

 

 

 

Exit mobile version