उपायुक्त – सह – जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, बोकारो के अंतर्गत बहुत सी रोजगार का अवसर दिया जा रहा है | जिस मैं बारवी पास से लेकर Graduate ,Post Graduate degree पास उमीदवार आवेदन कर सकते है | इस जॉब के पुरे जानकारी के लिए निचे दिए गए | आर्टिकल को देखे , इस पोस्ट पर सारी जानकारी दिए गया है कितना पोस्ट पर जॉब है , कितना सैलरी है , क्या योग्यता है , आवेदन कैसे किया जायगा , जैसी सारी जानकारी दिया गया है
उपायुक्त – सह – जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, बोकारो।
(जिला समाज कल्याण शाखा- जिला बाल संरक्षण इकाई)
विज्ञापन ( -01/2023-24)
जिला स्तरीय विभिन्न पद यथा जिला बाल संरक्षण इकाई में संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देख-रेख परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्त्ता, लेखापाल, आंकड़ा विशलेषक, सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, आउटरीच कार्यकर्त्ता एवं किशोर न्याय बोर्ड में सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर एक वर्ष के लिए अनुबंध पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित की जा रही है :
1. बोकारो जिला में बाल संरक्षण सेवाएँ के अन्तर्गत अनुबंध पर नियुक्ति हेतु सृजित पदों की रिक्ति निम्नवत् है :-
क) जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU) – 09 पद
- संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देख-रेख – 01 पद
- परामर्शदाता – 01 पद
- सामाजिक कार्यकर्त्ता – 02 पद
- लेखापाल – 01 पद
- आँकड़ा विशलेषक – 01 पद
- सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर – 01 पद
- आउटरीच कार्यकर्त्ता – 02 पद
ख) किशोर न्याय बोर्ड (JJB) – 01 -पद
- सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर – 01 पद
Per Mont Salary Details :-
क) जिला बाल संरक्षण इकाई (DCPU)
- संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देख-रेख – Rs.27804/-
- परामर्शदाता – Rs.18536/-
- सामाजिक कार्यकर्त्ता – Rs.18536/-
- लेखापाल – Rs.18536/-
- आँकड़ा विशलेषक – Rs.18536/-
- सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर – Rs.13240/-
- आउटरीच कार्यकर्त्ता – Rs.10592/-
ख) किशोर न्याय बोर्ड (JJB) – 01 -पद
- सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर – Rs.11916/-
Education Qualification :-
- संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देख-रेख –Post Graduate degree in Social Work/Sociology/ Child Development/Human Rights Public Administration/ Psychology/ Psychiatry/Law/ Public Health/Community Resource Management from a recognized University.OR Graduate in Social Work/Sociology/ Child Development/Human Rights Public Administration/Psychology/Psychiatry/Law/ Public Health/Community Resource Management from a recognized University with 2 years experience in project formulation/implementation, monitoring and supervision in the preferably in the field of Women & Child Development/Social Welfare. Proficiency in Computers
- रामर्शदाता -Graduate in Social Work/ Sociology/Psychology/Public Health/ Counselling from a recognized university.OR PG Diploma in Counselling and Communication. At least 1 year of working experience with the Govt/NGO preferably in the field of Women & Child Development. Proficiency in Computers.
- सामाजिक कार्यकर्त्ता – Graduate preferably in B.A in Social Work/ Sociology/Social Sciences from a recognized university. Weightage for work experience candidate. Proficiency in Computers
- लेखापाल -Graduate in commerce/Mathematics degree from a recognized university. At least 1 year experience of working in desired field. Computer Skills & command on Tally
- आँकड़ा विशलेषक – Graduation in Statistics/ Mathematics/ Economics/Computer (BCA) from a recognized university. Weightage for work experience candidate. Proficiency in Computers.
- सहायक-सह-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर – 12th pass from a recognized Board/Equivalent Board with Diploma /Certificate in Computers. Weightage for work experience candidate.
- आउटरीच कार्यकर्त्ता – 12th passed from a recognize Board/Equivalent Board Good Communication Skills Weightage for work experience candidate.
आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply):-
1. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक – 28.11.2023 के अपराह्न 5:00 बजे तक है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
2. जिला स्तरीय पदो के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र रजिस्टर डाक / स्पीड पोस्ट से निम्न पते पर भेजा जा सकता है।
समाज कल्याण शाखा, कमरा नं०-07. जिला समाहरणालय, बोकारो, कैम्प-2 पिन नं0-827001 |
3. यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदो के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य होगा एवं आवेदन के लिफाफे पर पद का नाम एवं विज्ञापन संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा।
4. आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकपत्र एवं प्रोविजनल सर्टिफिकेट
- अनुभव प्रमाण पत्र
- कम्प्यूटर प्रवीणता से संबंधित प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड
- आयु की गणना के लिए मैट्रिक का प्रमाण पत्र / अंक पत्र
- ऑनलाईन स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- ऑनलाईन जाति प्रमाण पत्र
5.आवेदन हेतु प्रपत्र, नियम शर्तों की विस्तृत जानकारी www.bokaro.nic.in पर उपलब्ध है।