Education Department,Govt. of Bihar has issued a notification for Admission Notice for D.El.Ed. Session 2018-20 on DIET Tikapatti Katihar regular basis. Eligible candidates can apply offline. Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.
District Institute of Education & Training (DIET) Tikapatti Katihar ,बिहार. D.El.Ed सत्र 2018-20 मे कुल NA सीटों पर नामांकन हेतु अग्रकित टंकित/मुद्रित या कम्प्युटरीकृत प्रपत्र मे दिनांक 12/05/2018 तक महिला/पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाना है| नामाकंन हेतु शर्ते एबं आहर्ता निम्नांकित है |
D.El.Ed Session 2018-20
Admission Notice 2018
DIET Tikapatti Katihar
http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/download-results-diet-tikapatti-katihar-bihar-merit-list-results-2018/
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, Tikapatti Katihar बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है जिसे N C T E द्वारा प्रतिवर्ष NA सीटों पर नामांकन की अनुमति प्राप्त है
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), टीकापट्टी, कटिहार में दो वर्षीय सेवापूर्व प्रशिक्षण (डिप्लोमा इन ऐलिमेन्ट्री एजुकेशन) में नामांकन हेतु विज्ञापनः-
निदेशक (शोध एवं प्रशिक्षण) शिक्षा विभाग, बिहार पटना के ज्ञापांक 175 दिनांक- 17.04.2018 के द्वारा विभागीय संकल्प ज्ञापांक- 136 दिनांक- 04.04.2018 के आलोक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ), टीकापट्टी, कटिहार में अकादमिक सत्र- 2018-20 के लिए दो वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण (डिप्लोमा इन ऐलिमेन्ट्री एजुकेशन) में पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
संस्थान में नामांकन हेतु कुल सीटों की संख्या- 150 (एक सौ पचास) है।
नामांकन हेतु अर्हताः-
- नामांकन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता इन्टर/+2 में 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति / निःशक्त के लिए 5 प्रतिशत छूट होगी।
- NCTE के द्वारा कुल सीट का 3 प्रतिशत निःशक्त अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा तथा 10 प्रतिशत उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। निःशक्त एवं उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए क्षैतिज आरक्षण लागू होगा। परन्तु उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत सीट ही क्षैतिज रूप से आरक्षित रहेगी।
- उर्दू सीटों के लिए मदरसा शिक्षा बोर्ड से मौलवी योग्यताधारी अथवा उर्दू भाषा के साथ इन्टर उत्तीर्ण आवेदक आवेदन देने के लिए पात्र होंगे वशर्ते कि उन्होंने उसके लिए दावा किया हो।
- अभ्यर्थी की पहली जनवरी 2018 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होगी।
- नामांकन में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण बिन्दुओं का अनुपालन किया जाएगा।
- कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला/वाणिज्य के लिए आरक्षित होगा।
- नामांकन हेतु चयन का आधार दसवीं एवं बारहवी कक्षा में प्राप्त प्राप्तांको का प्रतिशत होगा। दोनों कक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांको के प्रतिशत का औसत निकालते हुए नामांकन हेतु मेधा सूची का निर्माण कोटिवार किया जाएगा। प्राप्तांको के प्रतिशत का औसत समान रहने पर अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थी की चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। प्राप्ताकों के प्रतिशत का औसत एवं योग्यता समान रहने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दिया जाएगा।
नामांकन शुल्कः-
नामांकन हेतु प्रति सामान्य अभ्यर्थी से प्रथम वर्ष 11500/- (ग्यारह हजार पाँच सौ) एवं द्वितीय वर्ष राशि रूपये 8500/- (आठ हजार पाँच सौ रूपये) मात्र होगा। अनुसूचित जाति/ जन0 जाति एवं निःशक्त अभ्यर्थियों के लिए प्रथम वर्ष की राशि रूपये 7000/- (सात हजार) रूपये मात्र एवं द्वितीय वर्ष राशि रूपये 5000/- (पाँच हजार) रूपये मात्र होगी। उपर्युक्त राशि विद्यार्थियों के मासिक भोजन एवं छात्रावास शूल्क को छोड़कर निर्धारित है।
आवेदन पत्रः-
राज्य के न्यूनतम अहर्त्ताधारी अभ्यर्थी नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करेगें तथा ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्टआउट निकाल कर सभी अनुलग्नकों के साथ “ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) ), टीकापट्टी, कटिहार – 854101” को निबंधित / स्पीड पोस्ट से समर्पित करेंगे । ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित अभिलेख संलग्न करना आवश्यक होगा।
- आवेदन शुल्क रुपये- 100/- मात्र है, जो कि “STATE BANK COLLECT” के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी आनलाईन फ़ार्म के दिशा निर्देश में दी गयी है।
- सरकार द्वारा निर्धारित सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत निःशक्तता / आरक्षित कोटि के लिए जाति प्रमाण-पत्र/ आवासीय प्रमाण-पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति।
- सभी शैक्षणिक योग्यताओं के अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।
- आवेदन पत्र भेजने का पताः- “ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, टीकापट्टी, कटिहार, पिन- 854101”
- आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12.05.2018 सायं 5 बजे तक।
डाक के गड़बड़ी के कारण निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने पर विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इसके लिए विभाग जिम्मेवार नहीं होंगे। साधारण डाक / कुरियर/ हाथों हाथ आवेदन पत्र नहीं लिये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ (क) (ख) (ग) (घ) से संबंधित कागजात संलग्न नहीं रहने पर उसे अस्वीकृत किया जायेगा। विस्तृत जानकारी एवं शर्तो के लिए संस्थान के वेबसाईट diettikapattikatihar.com एवं विभागीय वेबसाईट- www.educationbihar.gov.in पर देखा जा सकता है। आवेदक को डाक द्वारा सूचना नही दी जाएगी।
नामांकन कैलेण्डर निम्नवत हैः-
| 1. दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करना (आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ करने की तिथि) |
20.04.2018 (शुक्रवार) तक । |
| 2. आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि | 12.05.2018 (शनिवार) तक । |
| 3. मेधा सूची का निर्माण एवं नामांकन समिति की बैठक का आयोजन । | 17.05.2018 (गुरूवार) तक । |
| 4. मेधा सूची (सभी समर्पित आवेदन हेतु) का प्रकाशन (महाविद्यालय के बेवसाईट एवं सूचना पट्ट पर) | 19.05.2018 (शनिवार) तक । |
| 5. मेधा सूची पर अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति प्राप्त करना | 26.05.2018 (शनिवार) तक । |
| 6. प्राप्त आपति का निराकरण के उपरान्त अंतिम मेधा सूची (सीट के अनुसार अभ्यर्थी की सूची) एवं कोटिवार / विषयवार/ सम्पूर्ण प्रतीक्षक सूची का प्रकाशन (महाविद्यालय के बेवसाईट एवं सूचना पट्ट पर) एवं अतिम मेधा सूची तथा सम्पूर्ण प्रतीक्षक सूची की हार्ड कॉपी की एक प्रति 07.06.2018 तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित किया जाना । | 05.06.2018 (मंगलवार) तक । |
| 7. नामांकन हेतु सूचना – प्रेशण (दूरभाष/ई-मेल / बेवसाईट द्वारा) | 08.06.2018 (शुक्रवार) तक । |
| 8. नामांकन (प्रथम सूची एवं तदुपरान्त प्रतीक्षक सूची दोना के आधार पर) | 26 जून 2018 तक । |
| 9. नामांकन प्रक्रिया बन्द | 27 जून 2018 से |
| 10. कक्षा संचालन की तैयारी (परिचय पत्र निबंधन प्रशिक्षण 2018 तक महाविद्यालय के शिक्षक एवं वरीय सत्र के छात्रों से पारस्परिक विचार विमर्श इत्यादि) | 29 जून 2018 से 30 जून 2018 तक । |
| 11. शिक्षण कार्य प्रारंभ करना | 02.07.2018 (सोमवार) से |
Important Link of D.El.Ed Session 2018-20
http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/download-results-diet-tikapatti-katihar-bihar-merit-list-results-2018/
दो वर्षीय डी.ल.एड सत्र २०१८-२०२० में आवेदन सम्बन्धी सुचना
Online Application form 2018-20
Pay Application Fee
d.el.ed course details | nios d el ed | nios d.el.ed registration| d.el.ed course syllabus| nios. d.el.ed admission 2017| d.el.ed course fees| nios notification 2017| dled bihar| bihar d.el.ed online apply| d.el.ed admission 2017 bihar| private d.el.ed college in bihar| d.ed admission 2017 in bihar| d.el.ed bihar| d.el.ed exam date 2017 bihar| d.ed course fee in bihar| diet patna bikram bikram, bihar|
NHM Chatra Recruitment 2025: 37 Posts, Eligibility, Salary, Application Form
Jamtara District Child Protection Unit Recruitment 2025 | Mission Vatsalya Yojana Jharkhand Vacancy
Bihar PDS Dealer Vacancy | licence | Jan Vitran Pranali Barh , Patna 2025-2026
Nainital Bank Recruitment 2025: CSA, PO & Specialist Officer Notification – Apply Online, Vacancies, Eligibility, Exam Pattern
SSC GD Constable 2026 Notification: Eligibility, Vacancies, Exam Pattern & How to Apply
JIGTSEATCCE-2025: Jharkhand Integrated Graduate Teacher & Special Educator Recruitment