Civil Surgeon Office Hazaribagh Recruitment 2021 @ hazaribag.nic.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking Civil Surgeon Office Hazaribagh Recruitment  .You are on right place.we have good collection DHS Hazaribagh career .Please scroll down and check out our collections. Read our Civil Surgeon Office  Hazaribagh – Jharkhand Published Notification This year on 08-06-2021 of  ANM, Staff Nurse,  Block Data Manager & Other – 198 Posts  .We are always committed to provide DHS Hazaribagh -Jharkhand Recruitment 2021 for whatsapp, facebook.

Office of the Civil Surgeon cum CMO, Hazaribag

कार्यालयः- असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग
(जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग) संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

 

DHS Hazaribagh Vacancy Details :- 

विज्ञापन संख्या-01/2021 (DHS, Hazaribagb) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग के द्वारा संविदा के आधार पर ए०एन०एम०/ स्टाफ नर्स / लैब टेकनिशियन / प्रखण्ड डाटा प्रबंधक / काउन्सेलर/फार्मासिस्ट एवं अन्य निम्नांकित पदों हेतु वांछित योग्यता एवं अर्हत्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक-25.06.2021 है। आवेदन पत्र ई-मेल, निबंधित डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में भेजा जा सकता है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

जिला स्वास्थ समिति हजारीबाग अंतर्गत के नाम के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

Total No. of Vacancy :-  198 Vacancy

Name of posts No. Of Posts
ANM 75
ANM – MTC 02
ANM – RBSK 01
ANM – NUHM 01
Staff Nurse 39
Staff Nurse – SNCU 03
Staff Nurse – DEIC 01
Staff Nurse – NUHM 01
PROMIS Operator cum store keeper 01
Block data Manager 10
Cook Cum Attendant 02
Social Worker DEIC 01
Lab Technician – DEIC 01
Lab Technician 01
Lab Technician District NCD Clinic 01
Lab Technician CHC NCD Clinic 03
Laboratory Technician Sputum Microscopist 03
Dental Technician – DEIC 01
RMNCH / FP – Counselor 01
Support Staff 01
Pharmacist – NUHM 01
ARSH Counsellor 01
AYUSH Pharmacist 03
Pharmacist (RBSK) 17
Mamta Wahan Call Centre Operator 02
GNMs – District NCD Clinic 02
GNMS- CHC NCD Clinic 03
Counselors – District NCD Clinic 01
Counselors – CHC NCD Clinic 03
Senior Treatment Supervisor (STS) 08
TB Health Visitor (TBHV) 04
Senior Tuberculosis Laboratory Supervisor (STLS) 01
Accountant 01
District Programme Coordinator 01
District PPM (Puvblic Private mix ) Coordinator 01
Total Posts 198

 

Education Qualificaiton – Kindly Check Notificaiton . Download link Given Below .

आवेदन की प्रक्रिया:-अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ निम्नकित कागजात ई-मेल recruitment.nhmhazaribagh@gmail.com पर एक PDF बनाकर भेजना अनिवार्य है:-

  1. मूल आवेदन, दो स्व-अभिप्रमाणित फोटोग्राफ सहित।
  2.  बैंक में जमा किये गये शुल्क के कागजात की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  3.  मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  4. इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  5. तकनीकी शिक्षा से संबंधित योग्यता का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  6. स्नातक अथवा इसके समकक्ष योग्यता से संबंधित प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।(वांछित योग्यता के अनुरूप)
  7. उच्चतर शिक्षा से संबंधित योग्यता का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता अनुरूप)
  8. कार्यानुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता अनुरूप)
  9. कम्प्यूटर दक्षता से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित अर्हता अनुरूप)
  10. आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।

आवेदन शुल्क :-  आवेदन हेतु प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 400/- रूपये तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200/- रूपये Bank of India, Hazaribagh Branch, के DRHS-RCH Flexipool, hazaribagh के खाता सं0 481010110005950. में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित शुल्क जमा किये जाने वाले रसीद की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया:-

  1. अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनीकी प्राप्तांक तथा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा, कौशल जॉच एवं साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा।
  2. चयनित अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कुल 100 अंकों के आधार पर किया जायेगा जिसमें से 60 अंक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर एवं शेष 40 अंक आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा कौशल जॉच एवं साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक के आधार पर किया जायेगा।
  3. उपरोक्त अंकों की गणना की प्रक्रिया आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के पूर्व जिला बेबसाइट के माध्यम से सभी व्यक्तियों को सूचित किया जायेगा।
  4.  चयन प्रक्रिया में जिला स्तरीय आरक्षण के सभी बिन्दुओं का अनुपालन किया जायेगा।
  5. चयन प्रक्रिया पूरी होने के पहले संसूचित रिक्तियों में बदलाव किया जा सकता है।
  6. चयन प्रक्रिया के आधार पर तैयार किये गये मेधा सूची में से मेधा क्रमांक के अनुसार, रिक्ति के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। यह मेधा सूची अगले दो वर्षों के लिये अनुमान्य होगी अर्थात इस मेधा सूची के आधार पर रिक्ति के अनुरूप अगले दो वर्षों के लिये अभ्यर्थियों का चयन किया जा सकेगा।
  7. एक से अधिक पदों के लिये अभ्यर्थी के द्वारा अलग-अलग आवेदन, पोस्ट कोड को स्पष्ट करते हुए समर्पित किया जायेगा।
  8.  ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें शैक्षणिक योग्यता में सी0जी0पी0ए0 (CGPA) स्कोर प्राप्त है, उन्हें संबंधित संस्थान का सी0जी0पी0ए0 (CGPA) चार्ट प्रस्तुत करना होगा। वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा संस्थान द्वारा प्रदत सी0जी0पी0ए0 (CGPA) चार्ट प्रस्तुत नहीं किया जायेगा उनके लिए 01 से 10 के बीच प्राप्त सी0जी0पी0ए0 को 10 से गुणा कर तथा 01 से 05 के बीच प्राप्त सी0जी0पी0ए0 को 20 से गुणा कर प्राप्तांक निकाला जायेगा।

Download Notificaiton and Application Form

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button