Direct Recruitment of Peon 4th Grade Staff
in Civil Court, Khunti
(Advertisement No. 01/2023)
Civil Court, Khunti has issued a notification for 4th Grade staff vacancies. Eligible candidates can apply online . Kindly Download full advertisement Other details like age limit,# educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below
Total Posts :- 03 Posts
व्यवहार न्यायालय, खूँटी में रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से विहित पत्र में स्वहस्तलिखित आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
व्यवहार न्यायालय, खूँटी रिक्तियों की विवरणी निम्नांकित है:- 03 Posts
- आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – 03 Posts
शैक्षणिक योग्यता
- आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) – मैट्रिक अथवा समकक्ष |
वेतनमान
- आदेशपाल / पिउन (ग्रुप डी) -रू0 18000-56900/- लेवल-1
Age Limit :-
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों की उम्र सीमा दिनांक 01.01.2023 को कम से कम 18 वर्ष तथा सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 वर्ष, पिछड़ी जाति/अन्यंत पिछड़ी जाति के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिलाओं के लिए अधिकतम 38 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरूष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए (उम्मीदवारों की उम्र सीमा एवं आरक्षण की सुविधा झारखण्ड राज्य द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार होगी तथा आवेदक की सेवा शर्त व्यवहार न्यायालय नियमावली के अनुसार होगी) ।
How to Apply Civil Court Khunti Recruitment 2023
- अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवेदक आरक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
- उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खूँटी को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 28-02-2023 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे
- आवेदक, आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. x 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिस पर 40 /- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो ।
आवेदन भेजने का पता (निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट या हाथें हाथ)
सेवा में,
प्रभारी न्यायाधीश,
व्यवहार न्यायालय, खूँटी
PIN – 835210
Important Date :-
- Last Date :- दिनांक 28-02-2023