Chandragupt Institute of Management Patna SGC Entrance Examination-2019
चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना द्वारा संचालित स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर प्रवेष परीक्षा
(अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार )
आवेदन का आमंत्रण
(अनु॰ जाति एवं अनु॰ जनजाति के छात्र-छात्राओ के लिए एवं CATअन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण)
If you are looking Chandragupt Institute of Management Patna Entrance Examination notifications 2019.You are on right place.we have good collection of SGC Entrance Examination Notification 2019 .Please scroll down and check out our collections. Read our Chandragupt Institute of Management Patna Published Notification This year on 01-05-2019 of SGC Entrance Examination. We are always committed to provide Chandragupt Institute of Management Patna SGC Entrance Examination-2019 Application Form , Admit Card , Results , Exam Syllabus , Model Question Set and Much More On whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform.
स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना द्वारा तैयार की गई एक ऐसी योजना है किसने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के शिक्षण परिदृश्य को एक नई ऊंचाई प्रदान की है यह योजना वर्ष 2014 से प्रारंभ की गई है इस योजना को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मात्र दिवाकालीन छात्र-छात्राओं के लिए है | चयनित छात्र छात्राओं को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी |
Total No. of Seats :- 120 Seats
- अनुसूचित जाति :- 100 Seats
- अनुसूचित जनजाति :- 20 Seats
चयन करने की प्रक्रिया :- लिखित प्रवेश परीक्षा एवं साक्षरता के आधार पर योग्य पाए गए छात्र छात्रों का चयन किया जाएगा |
छात्रवृत्ति (Scholarship) :- छात्र-छात्राओं को उनकी मासिक उपस्थिति कम से कम 75% के आधार ₹1000 मात्र प्रतिमा छात्रवृत्ति दी जाएगी |
APPLICATION FEE :- No application fee is charged for the SGC Application Form. Application Form is available at www.scstwelfare.bih.nic.in or www.cimp.ac.in for applying to this training programme.
योग्यताएं
-
बिहार का निवासी होना चाहिए
-
अभिभावक का वार्षिक आय Rs.2.50 लाख से कम है
- Education Qualification :- छात्र-छात्राओं पास स्नातक डिग्री होना चाहिए |
How To Apply :- आवेदन पत्र की स्थिति का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया | आवेदन पत्र के साथ स्नातक डिग्री जाति आय आवासीय प्रमाण पत्र की स्वयं अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं अपने 2 रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ नीचे दिए गए निम्नलिखित पते पर स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा भेजें |
आवेदन भेजने का पता :- स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर , चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान , मीठापुर बस स्टैंड (गेट नंबर 1) पटना :- 800001
दूरभाष :- 0612-2366004 , 2366015 , 2366021
Important Date
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 20 मई 2019
Advertisement details for SGC Entrance Examination – 2019
Application form for SGC Entrance Examination – 2019