One Stop Centre Recruitment , West Singhbhum 2023
समाहरणालय पश्चिमी सिंहभूम
(समाज कल्याण शाखा)
-: वन स्टाॅप सेन्टर, पश्चिमी सिंहभूम में विभिन्न पदों के विरूद्ध सेवाएॅ प्राप्त करने हेतु विज्ञापन। :-
Recruitment Notice from Social Welfare Office West Singhbhum Jharkhand
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी-वन स्टाॅप सेन्टर में एक छत के नीचे पुलिस सहायता, कानूनी सहायता एवम् परामर्श, चिकित्सा सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श, अस्थायी आश्रय इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है।
पश्चिमी सिंहभूम जिले में इस योजनान्तर्गत एक सखी-वन स्टाॅप सेन्टर स्थापित किया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सखी-वन स्टाॅप सेन्टर में विभिन्न सेवाएॅ उपलब्ध कराने के लिए व्यक्तिगत अहर्ता प्राप्त सेवा प्रदाताओं को अनुबंधित करने हेतु अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों से दिनांक- 15.12.2023 तक www.recuritment.jharkhand.gov.in पर Online आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
सेवा प्रदाता/निर्धारित अहÚर्ता की जानकारी हेतू जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम के सूचना पट्ठ तथा जिले के वेबसाईट-www.chaibasa.nic.in एवं www.recuritment.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है।
One Stop Centre Recruitment , West Singhbhum Vacancy Details :-
Total No. of Posts :- 05 Posts
Post Name | No. Of Vacancy | Salary |
केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिये) (Care Worker) |
03 | Rs. 20000/- |
सिक्युरिटी गॉर्ड (महिला/पुरूष के लिये) (Security Guard) |
02 | Rs. 10000/- |
One Stop Centre Recruitment , West Singhbhum शैक्षिक योग्यता (Qualification)
Post Name | योग्यता |
सिक्युरिटी गॉर्ड (Security Guard) | शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण आवश्यक कार्य अनुभव। राज्य/जिला स्तर के सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव। |
केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिये) | शैक्षणिक योग्यता : किसी प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक।
आवश्यक कार्य अनुभव : किसी सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्था/परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव। |
One Stop Centre Recruitment , West Singhbhum आयु सीमा (Age Details)
उम्मीदवार की आयु 25 – 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
One Stop Centre Recruitment , West Singhbhum आवेदन कैसे करें (Application Process)
- आवेदन विहित प्रपत्र में Online वेबसाइट www.recruitment.jharkhand.gov.in पर समर्पित करेंगे।
- ऑनलाईन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्रों, सक्षम प्राधिकार द्वारा झारखण्ड राज्य के लिए निर्गत स्थानीयता प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (आयु में छुट के लिए) की पठनीय प्रतियाँ स्व-अभिप्रमाणित कर Upload किया जाना अनिवार्य है।
One Stop Centre Recruitment , West Singhbhum Important Dates :-
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 01-12-2023
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 15-12-2023
Important links For This Job