WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

Chaibasa Lab Technician Recruitment Direct Interview 2020

Office of Civil Surgeon cum Chief Medical Officer, West Singhbhum, Chaibasa Recruitment 2020: कार्यालय, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पष्चिमी सिंहभूम, चाईबासाने 03 लैब टैक्नीषियन पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Chaibasa  Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Office of Civil Surgeon cum Chief Medical Officer, West Singhbhum, Chaibasa  के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

लैब टैक्नीषियन के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

विज्ञापन सं0-04/2020

कोरोना महामारी (Covid19) में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैम्पल कलेक्षन एवं स्वाब जाँच हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग, प0 सिंहभूम को अनुबंध पर 03 (तीन) लैब टैक्नीषियन की आवष्यकता है।

  1. पद का नाम:- लैब टैक्नीषियन
  2. योग्यता:- 10+2, एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से डस्ज् अथवा क्डस्ज् तथा राज्य परिषद् से निबंधित होना चाहिए।
  3. अनुभव:- लैब टैक्नीषियन के रूप में कम-से-कम दो वर्षों का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
  4. एकमुष्त मासिक परिलब्धि (Salary):-  Rs.10,973/-
  5. उम्र:- साक्षात्कार की तिथि को न्यूनतम-18 वर्ष एवं अधिकतम-35 वर्ष (अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का अधिकतम उम्र सीमा-38 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पुरूष/महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा-40 वर्ष होगी।

यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है एवं कोरोना महामारी अवधि तक के लिए है। चयन नियमानुसार गठित समिति द्वारा की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सभी शैक्षणिक एवं प्रषैक्षणिक तथा जाति/आय/आवासीय इत्यादि प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं एक प्रति स्वअभिप्रमाणित प्रति के साथ दिनांक-30.07.2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से सदर अस्पताल, चाईबासा में आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित होंगे।

Interview Date and Time :- दिनांक-30.07.2020 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे

Venue of Interview :- सदर अस्पताल, चाईबासा

Download Notification 

 

Exit mobile version