विज्ञापन :- 06060114 बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा Inter Level Combined Competitive Examination का आयोजन 2014 में किया गया था | जिसका प्रथम लिखित परीक्षा कई बार लिया गया लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसके एग्जाम को कई बार | या बिहार में होने वाले नौकरी की परीक्षा में काफी विवाद में रहने वाला परीक्षा थी |
लेकिन इन सभी विवादों के बाद BSSC द्वारा Inter Level Combined Competitive Examination का प्रथम चरण का लिखित परीक्षा नवंबर 2018 दिसंबर 2018 के बीच में लिया गया |
विज्ञापन संख्या-06060114, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने, उपलब्ध पदों की रिक्तियों के आलोक में पदवार विकल्प का चयन तथा प्राथमिकताएँ भरने हेतु दिनांक- 29.02.2020 से 18.03.2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने से संबंधित विज्ञापन आयोग के वेबसाईट http//bssc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। विज्ञापन के साथ पदवार विकल्प पोस्ट कोड सहित अनुलग्नक-‘क’ तथा परीक्षा पद्वति एवं पाठ्यक्रम अनुलग्नक ‘ख’ के रूप में संलग्न है।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि विज्ञापन की सभी शर्तों एवं प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक – पढ़ने के उपरान्त निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
Notice (13-03-2020)
विज्ञापन संख्या-06060114, प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक- 29.02.2020 से 18.03.2020 तक तिथि निर्धारित की गयी थी। इसी प्रकार ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16.03.2020 निर्धारित थी। कई अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान करने/आवेदन करने में आ रही कठिनाई के संबंध में आयोग कार्यालय में अभ्यावेदन समर्पित किये गये हैं।
_अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29-05-2020 के स्थान पर 13-06-2020 तथा आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 31-05-2020 के स्थान पर 15-06-2020 निर्धारित की जाती है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें।
BSSC Inter Level Recruitment Mains Exam Online Form – Details
Article Category | Mains Exam Online Form |
Nature of Exam | Recruitment |
Name of the Organization | Bihar SSC (BSSC) |
Posts Name | Inter Level Clerk |
BSSC inter level Result Date PT Exam | 14th Feb 2020 |
Total Number of Vacancies | 13,120 |
BSSC Result Release Mode | Online |
Job Location | Anywhere in Bihar |
Starting Date of Mains Exam Online Application Form | 29.02.2020 |
Closing Date of Mains Exam Online Application Form | 13-06-2020 |
ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 15-06-2020 |
Official Website | www.bssc.bih.nic.in |
Important Link
http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/download-bssc-inter-level-results-2014-adv-no-06060114/