Jal-Jeevan- Hariyali Mission (JJHM) an autonomous body Registered under Societies Registration Act 1860, under Rural Development Department , Govt pf Bihar. The Society is under overall administrative control pf the State Government . The Following are the Components of JJHM.
- सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा- तालाबों/पोखरों/आहरों/पईनों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करना ।
- सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा- तालाबों/पोखरों/आहरों/पईनों का जीर्णोद्धार ।
- सार्वजनिक कुँओं को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार |
- सार्वजनिक कुँओं/चापाकलों के किनारे सोख्ता/रिचार्ज/अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण ।
- छोटी-छोटी नदियों/नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण !
- नए जल स्त्रोतों का सृजन एवं अधिशेश (Surplus) नदी जल क्षेत्र से जल की कमी (Deficit) वाले क्षेत्रों में जल ले जाना ।
- भवनों में छत-वर्षा जल संचयन (Rain Water Harvesting) की संरचना का निर्माण |
- पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ।
- वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई (Drip Irrigation), जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों का उपयोग ।
- सौर उर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं उर्जा की बचत । 11. जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान ।
पदों की संख्या – 77 पद
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल Notification जरूर चेक करें।
Dates For This BRLPS Job
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 10-09-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-9-2020