BPSC Agriculture Department Written Competitive Examinations Answer Key Download
दिनांक 01.03.2024 से 04.03.2024 तक आयोजित विज्ञापन संख्या-18/2024 से 21/2024 के अंतर्गत ‘बिहार कृषि सेवा’ के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा के कुल चार विषयों यथा सामान्य ज्ञान, शष्य प्रथम पत्र एवं द्वितीय पत्र, कृषि अभियंत्रण- प्रथम पत्र एवं द्वितीय पत्र एवं पौधा संरक्षण-प्रथम पत्र एवं द्वितीय पत्र के द्वितीय औपबंधिक उत्तर 18.04.2024 से आयोग के वेबसाईट पर प्रदर्शित है।
उक्त परीक्षा में सम्मिलित (Appeared) उम्मीदवारों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वैसे उम्मीदवार, जिन्हें उक्त विषय में किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे अपने Username एवं Password से Login करते हुए डैशबोर्ड पर दिनांक 23.04.2024 से 25. 04.2024 तक आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्य / स्रोत के साथ Upload कर सकते हैं।
डैशबोर्ड के माध्यम से सामान्य हिंदी के औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति निःशुल्क एवं सामान्य ज्ञान तथा अन्य तीन विषयों के प्रथम पत्र एवं द्वितीय पत्र द्वितीय औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न 500 रूपये शुल्क के रूप में देय होगा। ई. मेल तथा स्पीड पोस्ट के माध्यम से किया गया आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगा।
औपबंधिक/द्वितीय औपबंधिक उत्तर में जिन प्रश्नों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई, तो उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर माना जायेगा एवं तत्पश्चात् इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी
How do I download the Agriculture Department Written Competitive Examinations Answer Key ?
- Step 1 : Visit https://www.bpsc.bih.nic.in/
- Step 2: Go To Home Page
- Step 3: Select Subject
- Step 4 : Click On Download Button
Important Date for Answer Key Download
- उक्त परीक्षा में सम्मिलित (Appeared) उम्मीदवारों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वैसे उम्मीदवार, जिन्हें उक्त विषय में किसी भी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे अपने Username एवं Password से Login करते हुए डैशबोर्ड पर दिनांक 23.04.2024 से 25. 04.2024 तक आपत्ति प्रामाणिक साक्ष्य / स्रोत के साथ Upload कर सकते हैं।
Important Links
- Provisional Answer Keys :: General Hindi
- 2nd Provisional Answer Keys
::General Knowledge
::Agronomy – I
::Agronomy – II
::Agriculture Engineering – I
::Agriculture Engineering – II
::Plant Protection – I
::Plant Protection – II - Important Notice: Written Competitive Examinations held for various posts under Agriculture Department, Govt. of Bihar. (Advt. Nos. 18/2024, 19/2024, 20/2024 & 21/2024)