WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018

60वीं सें 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारम्भिक ) परीक्षा हेतु पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में दिनांक 12.02.207 को सम्पत्र (प्रारम्भिक ) परीक्षा   में सफल घोषित उम्मीदवारों , सें आॅनलाइन आवेदन भरने हेतु प्रपत्र आयोग के वेवसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है ।

BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018

 

BPSC Recruitment Details :- 

Total No. of Posts :- कुल रिक्त की संख्या 642 है जिसकी विस्तृत विवरण सम्मिलित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन पत्र आमंत्रण हेतु प्रकाशित विज्ञापन में दिया गया है |

Selection Proesss :- लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमशा हिंदी 100 अंक तथा तथा सामान्य अध्ययन दो पत्र प्रत्येक पत्र 300 अंकों के होंगे.| इसके अतिरिक्त निम्नांकित वैकल्पिक विषयों में चिकनी एक विषयों में से किन्ही एक विषय को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना अनिवार्य है| प्रत्येक वैकल्पिक विषय एक पत्र ही होगा जो 300 अंकों का होगा|

( क) अनिवार्य विषय एवं उनके कोड

  1. सामान्य हिंदी(01) 
  2. सामान्य अध्ययन(02)

( ख)  ऐच्छिक विषय की सूची एवं उनके कोड 

  1. कृषि विज्ञान (04)
  2. पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान (05)
  3. मानव विज्ञान (06)
  4. वनस्पति विज्ञान (07)
  5. रसायन विज्ञान (08)
  6. सिविल इंजीनियर (09)
  7. वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा विधि (10)
  8. अर्थशास्त्र (11)
  9. विद्युत इंजीनियरिंग (12)
  10. भूगोल (13)
  11. भूविज्ञान (14)
  12. इतिहास (15)
  13. श्रम एवं समाज कल्याण (16)
  14. विधि (17)
  15. प्रबंध (18)
  16. गणित (19)
  17. यांत्रिक इंजीनियरिंग (20)
  18. दर्शनशास्त्र (21)
  19. भौतिकी (22)
  20. राजनीति विज्ञान तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध (23)
  21. मनोविज्ञान (24)
  22. लोक प्रशासन (25)
  23. समाजशास्त्र (26)
  24. सांख्यिकी (27)
  25. प्राणी विज्ञान (27)
  26. हिंदी भाषा और साहित्य (29)
  27. अंग्रेजी भाषा और साहित्य (30)
  28. उर्दू भाषा और साहित्य (31)
  29. बांग्ला भाषा और साहित्य (32)
  30. संस्कृत भाषा और साहित्य (33)
  31. फारसी भाषा और साहित्य (34)
  32. अरबी भाषा और साहित्य (35)
  33. पाली भाषा और साहित्य (36)
  34. मैथिली भाषा और साहित्य (37)

प्रत्येक विषय की परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी | सभी विषयों का उत्तर हिंदी या अंग्रेजी या उर्दू लिपि में से किसी एक भाषा में दिया जा सकता है किसी अन्य भाषा में उत्तर देने की छूट उम्मीदवारों को नहीं होगी |

परीक्षा शुल्क
केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं 40% या उससे अधिक विकलांग अभ्यर्थियों के लिए Rs.200 तथा बिहार राज्य के अन्य कोटि के उम्मीदवारों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए Rs.700 का शुल्क निर्धारित किया गया है अभ्यार्थी शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से अथवा ऑनलाइन कर सकते हैं

चालान के माध्यम से अभ्यार्थियों को उपयुक्त शुल्क की अतिरिक्त बैंक चार्ज 18 पर्सेंट जीएसटी सहित 59 रुपए देने होंगे अथवा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं 40% या उससे अधिक विकलांग अभ्यर्थियों गोकुल 259 रूपय एवं अन्य उम्मीदवारों को कुल ₹800 आयोग के खाता संख्या 31650243410 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में जमा करना होगा| उम्मीदवार चालान की एक कृति आवेदन पत्र के साथ निश्चित रूप से संगलन करेगी तथा तीसरी प्रति अपने पास सुरक्षित रखेगी|

Important Notice of BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018

For  more information related to BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018.  you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

Important Dates of BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018:- 

 Last date for filing of Online Application and related instructions for 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination.

Download Advertisement of BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018

Download Now

Online Application Form of BPSC 60th-62nd Common Combined (Mains) Competitive Examination 2018

APPLY ONLINE

It will be available on 22th December 2017

 

Exit mobile version