WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

(BPBCC) Bihar Police Assistant Engineer (Electrical) Recruitment 2023

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम (बिहार सरकार का उपक्रम)

बिहार सरकार

 

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम संविदा के आधार पर निम्नलिखित पद पर नियोजन हेतु आवेदन आमंत्रित करता है:-

सहायक अभियंता (विद्युत) के पद की संख्या-07 पद, जो इस प्रकार है:-

(1) अनुसूचित जाति-01 पद

(ii) अत्यंत पिछड़ा वर्ग-02 पद ( 01 पद अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिला को अनुमान्य है)

(iii) पिछड़ा वर्ग 01 पद

(iv) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 01 पद

(v) अनारक्षित-02 पद ( 01 पद अनारक्षित की महिला को अनुमान्य है)

नोट:- बिहार राज्य के मूल निवासी को ही आरक्षण का लाभ देय होगा।

शैक्षणिक योग्यता- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा UGC Act के प्रावधानों के अन्तर्गत स्थापित University अथवा Deemed University द्वारा Non Distance Mode (Regular Course) में प्रदत्त बी.ई. (Electrical) / बी.टेक. (Electrical) / B.Sc in Electrical Engineering की उपाधि (Degree) |

अनुभव- सरकारी उपक्रम / लोक उपक्रम / निजी प्रतिष्ठित संस्थान (जिसका turnover प्रतिवर्ष 25  करोड़ रू० से कम न हो) में भवन निर्माण, विशेषकर बहुमंजिले भवनों के निर्माण में विद्युत प्रणाली / व्यवस्था का सुरक्षा मानकों, विद्युत कोड एवं परियोजना विनिर्देशों / विशिष्टियों के अनुरूप डिजाइन, अधिष्ठापन, परीक्षण एवं संधारण / रखरखाव का न्यूनतम 2 वर्ष का समकक्ष पद पर कार्य अनुभव।

पारिश्रमिक (Salary) – रू0 45,000/- (पैतालिस हजार) प्रतिमाह ।

उम्र सीमा- दिनांक-31.10.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) – 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछडे वर्ग की महिला एवं अनारक्षित महिला – 40 वर्ष, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) – 42 वर्ष ।

How to Apply :-  इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, EWS प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों की पठनीय स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ विहित प्रपत्र (Application Form), जो निगम के वेबसाईट www.bpbcc.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है, में आवेदन दिनांक 04.12.2023 के अपराहन 5.00 बजे तक पुलिस महानिदेशक सह-अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कौटिल्य नगर, पटना-14, बिहार के कार्यालय में by post या policenigam@bihar.gov.in पर ईमेल से या in person समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त नहीं होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। वैसे अभ्यर्थी, जिनपर कोई निगरानी का मामला / विभागीय कार्यवाही / गंभीर आरोप विचाराधीन / दण्ड अधिरोपित हो / आपराधिक मामला दर्ज हो की सेवाएं नहीं ली जायेगी।

Important Date :-

 

Download Notificaiton And Application Form

Exit mobile version