WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

[PDF] भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र लोकसभा 2019

If you are looking bjp chunav ghoshna patra.You are on right place.we have good collection of BJP election ghoshna patra.Please scroll down and check out our collections. Read our  bjp jahirnama samiti 2019 This year on 08-04-2019  .We are always committed to provideभारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र लोकसभा 2019 , PDF and Much More On whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform .

BJP Manifesto For 2019 Lok Sabha Elections 

भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र लोकसभा 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र (मेनिफेस्टो) में कुल 75 संकल्प लिए हैं. इन सभी संकल्पों को 2022 तक पूरा करने का वादा किया गया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नदारद रहे. इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं में से अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अमित शाह मौजूद रहे.

आर्टिकल 35-ए को हटाने का वादा

बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में धारा 35-ए को हटाने का वादा भी किया है.

बीजेपी मेनिफेस्टो 2019: 2022 तक पूरे होंगे ये वादे

  • किसानों की आय को दोगुना
  • किसानों को पेंशन
  • सभी सिंचाई परियोजनाएं पूरी करने की दिशा में काम
  • शून्य प्रतिशत के ब्याज पर कृषि लोन देंगे
  • हर घर में शौचालय, स्वच्छ जल
  • नेशनल हाईवे की लंबाई को दोगुना करेंगे
  • इंस्टीट्यूट्स में युवाओं के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी
  • लॉ कॉलेजों में भी सीटें बढ़ाने की कोशिश करेंगे

बीजेपी मेनिफेस्टो 2019: ये हैं बड़े वादे

  • आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रहेगी
  • भारत में होने वाली अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सख्ती होगी
  • सिटिजनशिप अमेंडमेंड बिल को लागू करेंगे, पास कराएंगे
  • किसी भी राज्य की पहचान पर आंच नहीं आने देंगे
  • एक साल तक किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लोग जीरो परसेंट इनट्रेस्ट पर
  • 25 लाख करोड़ ग्रामीण विकास में खर्च किए जाएंगे
  • छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा
  • सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी

संकल्प पत्र पर बोले राजनाथ सिंह –

  • संकल्प पत्र बनाने के लिए कई समितियां बनाई गई थीं
  • मुझे ये संकल्प पत्र रखते हुए गौरव हो रहा है, क्योंकि इसमें करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का समावेश है
  • हमारा लक्ष्य दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में आने का लक्ष्य है

संकल्प पत्र पर बोले राजनाथ सिंह –

  • संकल्प पत्र बनाने के लिए कई समितियां बनाई गई थीं
  • मुझे ये संकल्प पत्र रखते हुए गौरव हो रहा है, क्योंकि इसमें करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का समावेश है
  • हमारा लक्ष्य दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में आने का लक्ष्य है

अमित शाह बोले, 6 करोड़ लोगों के सहयोग से बना संकल्प पत्र

अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करने से ठीक पहले कहा कि हमने देशभर के 6 करोड़ लोगों से सुझाव लेकर अपना संकल्प पत्र तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में कुल 75 संकल्प लिए गए हैं. 2022 तक ये 75 संकल्प पूरे करने का वादा है.

बीजेपी घोषणा पत्र 2019: अमित शाह बोले पांच साल इतिहास में होंगे दर्ज

  • 2014 से 2019 की यात्रा भारत के विकास के इतिहास में लिखी जाएगी
  • पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में निर्णायक सरकार देने का काम किया गया
  • जब 2014 में जनादेश मिला तो अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी, लेकिन हमने इसे 6 नंबर पर लाने का काम किया
  • आज देश दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है, अपनी पहचान कायम की है
  • मोदी सरकार ने पांच साल में 50 से ज्यादा बड़े फैसले लिए हैं, जो इतिहास में दर्ज होंगे
  • देश को कश्मीर समाधान के स्थाई समाधान की अपेक्षा है, ये संकल्प पत्र सारी अपेक्षाओं को पूरा करेगा

Download  BJP Manifesto 2019 PDF (HIndi )

Download  BJP Manifesto 2019 PDF (English )

 

bjp chunav ghoshna patra , rajasthan bjp ghoshna patra 2019 pdf , mp bjp ghoshna patra 2019 , bjp rajasthan ghoshna patra 2019 , election ghoshna patra , bjp jahirnama samiti 2019 , bjp sankalp patra 2019 , aap ghoshna patra 2015 in hindi ,

 

Exit mobile version