WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

Bihar Vidhan Sabha Security Guard Recruitment 2023

बिहार के 10th पास छात्रों के लिए बिहार विधान सभा ने सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की लिए विज्ञापन जारी किया है। बिहार विधान सभा सचिवालय में सुरक्षा प्रहरी पद की रिक्तियों पर सीधी भत्र्ती हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए सुयोग्य अभ्यर्थियों से Online आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैंः-

Bihar Vidhan Sabha Security Guard (Group-D) Recruitment 2023

बिहार विधान सभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती 2023

विज्ञापन सं०-01/2023 

Name of Posts :- Security Guard (सुरक्षा प्रहरी)
Total no. of Posts :– 69 Posts

शैक्षणिक योग्यता:– ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इण्टरमीडिएट परिषद् / बोर्ड से किसी विषय में इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्र सीमा-

i.न्यूनतम आयु-दिनांक 01.082022 को न्यूनतम उम्र 18 (अठारह) वर्ष ।
ii. अधिकतम आयु-

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड

  1.  पुरूष ऊँचाई 1675 सेमी (तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 24 से भी की शिथिलनीय) छाती-76.5-81 से.मी.
  2.  स्त्री : ऊँचाई – 154.6 से.मी. (तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. की शिथिलनीय) दृष्टि- 6 / 12 बिना चश्मे के दोनों आँखों से उन्हें शारीरिक दोष, विकृति तथा व्याधि मुक्त भी होना चाहिए |

परीक्षा शुल्क- बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि / वर्ग के महिला / पुरूष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 675 / (छः सौ पचहत्तर) रूपये तथा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन  आवेदन-पत्र का मूल्य 180/- (एक सी अस्सी) रूपये है |

How to Apply :- 

Important links :- 

Important Link :- 

Exit mobile version