बिहार विधान परिषद् सचिवालय सुरक्षा प्रहरी एवं चालक भर्ती 2023
(विज्ञापन संख्या-03/2023)
बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग-अलग संवर्गों में सुरक्षा प्रहरी एवं चालक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या-03/2023 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है, जिसे परिषद् के वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in पर देखा जा सकता है ।
- ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि दिनांक 25.07.2023 को 9:30 बजे पूर्वा. से
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रारंभ तिथि – दिनांक 25.07.2023 को 9:30 बजे पूर्वा. से
- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि दिनांक 21.08.2023 को 11.59 बजे अप तक
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि दिनांक 22.08.2023 को 11.59 बजे अप. तक
Name of Post :-
- सुरक्षा प्रहरी (Security Guard ) – 68 Posts
- चालक (Driver) – 05 Posts
Education Qualfication for Security Guard
- राज्य / केन्द्र सरकार के इण्टरमीडिएट परिषद् या बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विषय में इण्टरमीडिएट ।
- शारीरिक मानदण्डः •
(क) पुरूष – ऊंचाई 167.5 से.मी., तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. शिथिलनीय, छाती 76.5 से.मी. 81 से.मी., दृष्टि 6/12 बिना चश्मे के दोनों आंखों से।
(ख) स्त्री ऊंचाई 154.6 से.मी., तराई क्षेत्र के निवासियों के मामले में 2.4 से.मी. शिथिलनीय, दृष्टि 6/12 बिना चश्मे के दोनों आंखों से। - शारीरिक दोष व्याधि मुक्त होना चाहिए।
- एन.सी.सी. में ‘सी’ प्रमाण-पत्र या विशिष्ट खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो या जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के टूर्नामेण्ट में प्रतिनिधित्व किया हो, को प्राथमिकता दी जायेगी।
- वांछित योग्यता
-कम्प्यूटर पाठ्यक्रम में प्रमाण-पत्र जिसे AICTE/DOEACC/NIELIT की मान्यता प्राप्त हो, या DOEACC/NIELIT द्वारा विहित विषयों के पाठ्यक्रम एवं अवधि के संदर्भ में ‘ओ’ स्तर के समतुल्य विषय, याकम्प्यूटर दक्षता जांच।
Education Qualfication for Driver
- मैट्रिक पास
- वैध ड्राइविंग लाईसेंस (एल.एम.वी./एच.एम.वी.) धारक ।
उम्र सीमा :–
- न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम उम्र 21 ( इक्कीस) वर्ष ।
- अधिकतम आयु – अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला)/ पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष। आवेदक की अधिकतम उम्र ऑनलाईन आवेदन के अंतिम तिथि को अधिकतम उम्र सीमा से कम आयु होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क
(क) प्रतिवेदक पद हेतु निर्धारित आवेदन शुल्क
- बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ रूपये
- बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ रूपये
- बिहार राज्य के 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 600/- (छः सौ रूपये
- बिहार राज्य के अन्य कोटि के अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए 1200/- (बारह सौ रूपये
(ख) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आवेदन करते समय Credit/Debit Card/UPI के माध्यम से करेंगे। भुगतान में अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा। जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंकों द्वारा स्वतः बैंक चार्ज ले लिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाईन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे
How to Fill Bihar Vidhan Sabha Security Guard and Driver 2023 Online Form
- BIHAR LEGISLATIVE COUNCIL SECRETARIAT Are Released Security Guard and Driver Exam Form 2023. Candidate Can Apply Between 25/07/2023 to 21 /08/2023.
- Candidate Read the Notification Before Apply the Vacancies Application Form in Apprentice Jobs of Bihar Vidhan Sabha Security Guard and Driver 2023 for Upcoming Latest Govt. Vacancies Recruitment Online 2023.
- Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
- Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
- Before Apply Online / Submit Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
- Take A Print Out of Final Submitted Form.
Important Link:-