Bihar Polytechnic Entrance Examination Online Form 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) is constituted under Bihar Combined Entrance Competitive Examination Act, 1995 . It conducts competitive examinations every year for admissions in various professional courses of Medical, Engineering and Agricultural streams in the Institutions of the state of Bihar.

 

[POLYTECHNIC (ENGG.) / PART TIME 4 YEARS POLYTECHNIC ENGG.. / PARA MEDICAL-DENTAL (MATRIC LEVEL) / PARA MEDICAL (INTERMEDIATE LEVEL) ]


BIhar Comibined Entrance Competitive Examination Board
D.C.E.C.E. (PE / PPE / PMD / PM ) – 2020

विज्ञापन संख्या- बी.सी.ई.सी.ई.बी.(डी.सी.ई.सी.ई.)-2020/20

DIPLOMA-CERTIFICATE ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION-2020

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)-2020 निम्नांकित पाठ्यक्रम समूहों में नामांकन हेतु आयोजत की जाने वाली डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा IDCECE (PE/PPE/PM/PMD)]-2020 में सम्मिलित होने के लिये निर्धारित प्रपत्रों में Online आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-

(क) (i) पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) पाठ्यक्रम समूह (PE): बिहार राज्य के अंतर्गत राजकीय / निजी पॉलिटेकनिक संस्थानों के अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (ii) पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रम समूह (PPE): बिहार राज्य के अंतर्गत नवीन राजकीय पॉलिटेकनिक, पटना-13 में पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम। (iii) पारा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PM): बिहार राज्य के विभिन्न राजकीय / निजी अस्पतालों / संस्थानों के पारा मेडिकल पाठ्यक्रम। (iv) पारा मेडिकल-डेंटल (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूह (PMD): बिहार सरकार के विभिन्न अस्पतालों । संस्थानों के पारा मेडिकल-डेन्टल पाठ्यक्रम।

(ख) पॉलिटेकनिक ( अभियंत्रण) एवं पार्ट-टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रमों के लिये विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहारसरकार द्वारा विनिर्दिष्ट योग्यता सम्बन्धी अभातशिप (AICTE) के बन्धेज लागू होंगे।

(ग) पारा मेडिकल [PM] (इंटरमीडिएट स्तरीय) नर्सिग पाठ्यक्रमों के लिये स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट अर्हता सम्बन्धी नर्सिंग कॉउंसिल ऑफ इंडिया के बंधेज लागू होंगे।

उपरोक्त डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा [DCECE (PE/PPE/PM/PMD)]-2020 निम्नांकित तिथियों को आयोजित की जायेगी।

  • दिनांक 09.05.2020 : पॉलिटेकनिक (अभियंत्रण) [PE] एवं पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेकनिक अभियंत्रण [PPE] पाठ्यक्रम समूहों के लिये।
  • दिनांक 10.05.2020 : पारा मेडिकल [PM] (इंटरमीडिएट स्तरीय) एवं पारा मेडिकल-डेंटल [PMD] (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम समूहों के लिये उपरोक्त परीक्षा की तिथियों में परिवर्जन करने का अभिया पाश्रित है।

Application Fee :- उपरोक्त विधियों से परीक्षा शुल्क का भुगतान से संबंधित आवश्यक विवरणी निम्नवत् है।

  •  किसी एक पाठ्यक्रम-समूह के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 750/- (सातसौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग(DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 480/- (चार सौ अस्सी) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
  • किन्ही दो पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 850/- (आठ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग (DO) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 530/- (पाँच सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भगतान करना होगा ।
  • किन्हीं तीन पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 950/- (नौ सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग ।(DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 630/- (छ: सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा ।
  • सभी चार पाठ्यक्रम-समूहों के लिये : जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों उनको 1150/- (एक हजार एक सौ पचास) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ विकलांग (DQ) कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 730/- (सात सौ तीस) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

Payment Mode :- 

  • बैंक चालान के माध्यम से भुगतान
  • Online Payment

HOW TO APPLY: Applications must be submitted online through BCECE website ( http://bceceboard.bihar.gov.in/). No other forms of application will be entertained.

Important Date :- 

  • Online Registration Starting Date : 18.03.2020
  • Online Registration Closing Date : 17.04.2020 (11:59 P.M.).
  • Last Date of Registration is Extended till 19.06.2020
  • Last date of payment through Challan after submission of Online Application form of Registered candidate : 18.04.2020
  • Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card after submission of the Online Application Form of Registered Candidate : 19.04.2020 (11:59 P.M.)
  • Online Editing of Application Form : 20.04.2020 to 23.04.2020 (11:59 P.M.)
  • Issue of Online Admit Card : 30.04.2020
  • Proposed date of Examination
    (I) PE एवं PPE : 09.05.2020 (Saturday)
    (II) PM एवं  PMD : 10.05.2020(Sunday)

Bihar D.C.E.C.E. Notification PDF  

Online Application Portal of BCECE-2020

Bihar D.C.E.C.E.  Admit Card

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र समाप्त होने की अंतिम तिथि के बाद कभी भी Admit Card  BCECEद्वारा जारी किया जा सकता है |  एडमिट कार्ड आने पर Link Update   कर दिया जाएगा

Bihar D.C.E.C.E.  Syllabus 

  • D.C.E.C.E.Syllabus के लिए ऊपर दिए गए Notification  को डाउनलोड करें |

Bihar D.C.E.C.E. Results 

  • प्रारंभिक परीक्षा के बाद Results   का Link Update  कर दिया जाएगा

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button