If you are looking Bihar Police Recruitment .You are on right place.we have good collection of Bihar Police Recruitment notification 2020.Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Police Published Notification This year on 11-07-2020 of Sport Quota (Sub Inspector) – 20 Posts vacancies .
बिहार पुलिस खेल-कूद कोटा पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती-2020
Bihar Police Sport Quota Sub-Inspector Recruitment 2020
Total No. of Posts :- 20 Posts
बिहार पुलिस खेल-कूद नीति, 2013 के अन्तर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या- 01/2020 के संबंध में
पदों का नाम (Name of Posts)
- पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector)
विभाग :- गृह (आरक्षी) विभाग
The following Sports/Games disciplines.
अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड / इंडियन ओलंपिक एसोसियेशन/इन्टरनेशनल ओलपिक कमिटि के द्वारा अनुमोदित खेल-कूद एवं गेम्स की निम्नलिखित कोटि में नियुक्ति की जाएंगी :-
- बास्केट बॉल
- फुटबॉल
- हॉकी
- वॉलीबॉल
- हैण्डबॉल
- कबड्डी
- कुश्ती
- मुक्केबाजी
- एथलेटिक्स
- भारोत्तोलन
- जल क्रीड़क (एक्वेटिक्स)
- घुड़सवारी
- जिमनास्टिक
- जूडो
- तीरंदाजी
- शूटिंग
- तायक्वांडो।
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
- अभ्यर्थियों को दिनांक-01.07.2020 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Application Fee
- सोर्टस कोटा के अन्तर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर चयन हेतु अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित(सामान्य) वर्ग पुरूष एवं गहिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700/- (सात सौ ) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400/ (चार सौ ) रूपये निर्धारित है, जो इन्डियन पोस्टल आर्डर (आई0पी0ओ0) / बैंक झापट से पुलिस महानिरीक्षक. सैन्य पुलिस- सह -अध्यक्ष प्रतिभा खोज समिति, (रपोर्ट्स कोटा पुलिस अवर निरीक्षक) बिहार, पटना के पदनाम से देय होगा।
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
- पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर भर्ती हेतु न्यूनतम उम्र 18 वर्ष (दिनांक-01.07.2020 को) एवं
- अधिकतम 23 वर्ष होगी।
- प्रतिभावान एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों के संबंध में प्रतिभा खोज समिति ही उम्र में अधिकतम 2 वर्षा,
- ऊँचाई में अधिकतम 10 से0मी0 एवं छाती की माप पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 10 से0मी0 की शिथिलीकरण की अनुशंसा आवश्यकतानुसार करेगी।
- शैक्षणिक अर्हता, उम्र, ऊँचाई, छाती की माप में शिथिलीकरण के लिए विशेष खेल कूद समिति सक्षम प्राधिकार होगी।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
आवेदन पत्र भेजने का पता : सेया में, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सैन्य पुलिस का कार्यालय, सरदार पटेल भवन, पंचम तल, बी0.ब्लॉक, रूम नं0-510, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पटना-800023
Important Dates For Bihar Police Job
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 11-07-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 24-08-2020
Important Links of Bihar Police Recruitment
# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
# आवेदन पत्र यहाँ Download करें