बिहार पुलिस, गृह विभाग, बिहार सरकार में पुलिस अवर निरीक्षक (Bihar Police Sub Inspector Recruitment) के पद (वेतनमान 9300-34800 + ग्रेड पे 4200) की रिक्तियों की संख्या-1717 (एक हजार सात सौसत्रह) है । इन पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या-01/2017 यहाॅं जारी किया जा रहा है।.
Bihar Police has issued a notification for Police Sub Inspector vacancies on regular basis. Eligible candidates can apply online . Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below…
बिहार पुलिस Police Sub Inspector पदों पर नियुक्ति 2017
Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2017
http://www.bpssc.bih.nic.in/
बिहार पुलिस बल में वर्ष 2017 में पुलिस अवर निरीक्षक
(Police Sub Inspector) के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सूचना ।
Bihar Police Vacancy Details :-
Total No. of Vacancy :- 1717 Vacancies
- अनुसूचित जाति :- 300 Vacancies
- अनुसूचित जनजाति :- 09 Vacancies
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग :- 296 Vacancies
- पिछड़ा वर्ग :- 172 Vacancies
- पिछड़ा वर्ग महिला (3%) :- 48 Vacancies
- अनारक्षित (सामान्य) :- 892 Vacancies
Name of Posts :- पुलिस अवर निरीक्षक (Police Sub Inspector)
अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताः (Educational Qualifications):- अभ्यर्थियों का दिनांक 01.01.2017 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
Age limit as on 01/01/2017 (अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक 01 जनवरी 2017 को)
- अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
- अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षण:- बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछडे़ वर्गों के लिए) अधिनियम 1991 (बिहार अधिनियम-3, 1992) (समय-समय पर यथा संशोधित) के अनुसार आरक्षण के प्रावधान लागू हा ेंगे एवं इसका लाभ केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासी को ही देय होगा।
अन्य राज्यों के आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों की गणना अनारक्षित (सामान्य) कोटि के अभ्यर्थी के रूप में की जायेगी। तदनुरूप उनके लिए अनारक्षित (सामान्य) कोटि के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आयु सीमा एवं अन्य सम्बन्धित अर्हताएॅं लागू होंगी।
Selection Procedure:-
- लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा – प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र
बहुविकल्पीय प्रष्नों पर आधारित होंगे। - प्रारम्भिक परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रष्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रष्न पूछे जायेंगे। इसमें 30 प्रतिषत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। मुख्य
लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दषा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा। - मुख्य परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रष्न होगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिषत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांकमेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाॅंच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नो की कुल संख्या- 100 होगी एवं परीक्षा की
अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी।
Application Fee :- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/- (सात सौ) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आॅनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/- (चार सौ) रूपये निर्धारित किया गया है ।
Important Notice of Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2017
For more information related to Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2017 you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
Important Dates of बिहार पुलिस Police Sub Inspector पदों पर 1717 नियुक्ति 2017:-
- Starting date of Submit Online Application form :- 24/10/2017
- Last Date of Submit Online Application Form :- 30/11/2017
उक्त रिक्तियों से सम्बन्धित ONLINE आवेदन-पत्र भरने की पद्धति अपनायी गयी है जो प्रक्रियाधीन है । इसकी प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभ्यर्थियों को सूचित किया जायेगा।
Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully
विज्ञापन संख्या 01/2017: बिहार पुलिस बल में वर्ष 2017 में पुलिस अवर निरीक्षक के 1,717 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सूचना.
Download Now
Download Complete Advertisement of Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2017
Download Now
Online Application Form of Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2017
आॅनलाइन आवेदन-पत्र का लिक 24/11/2017 को सक्रये होगा