WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

बिहार Forester (वनवासी) पदों पर 236 भर्ती 2020

Bihar Forest Department Recruitment 2020: बिहार वन विभाग ने 236 वनवासी पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Bihar Forest Department Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Bihar Forest Guard के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Bihar Police Forester Recruitment 2020 Online Form
Central Selection Board of Constable (CSBC)

Advt No. : 04/2020 Short Details of Notification

पदों का नाम (Name of Posts)

रिक्त पदों की संख्या :-  236 पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

Age Limit :- आयु सीमा 01.01.2020 को न्यूनतम 18 Years

  1. सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पचीस) वर्ष।
  2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 4(1) के अनुसार ‘‘यह प्रावधान राज्य में लागू अन्य किसी अधिनियम के द्वारा विभिन्न  आरक्षित कोटि के लिए विहित आरक्षण के अतिरिक्त है’’। अतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए विहित आयु सीमा ही लागू होगी।
  3.  पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 (सताईस) वर्ष।
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) ) वर्ष।
  5. बिहार सरकार में कार्यरत ऐसे सरकारी सेवक, जिन्होंने कट आॅफ तिथि तक नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो एवं जो इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना चाहें, उनके लिए आयु सीमा में अधिकतम पाॅंच (05) वर्षों की छूट दी जायेगी।
  6. अभ्यर्थी की आयु की गणना मैट्रिकुलेषन अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी।

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड –

(क) पुरूष अभ्यर्थी

शारीरिक प्रमाप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य
न्यूनतम ऊॅंचाई 160 सेंटीमीटर 165 सेंटीमीटर
न्यूनतम सीना (बिना फुलाए) 79 सेंटीमीटर 81 सेंटीमीटर
सीना का न्यूनतम फुलाव 79+05 सेंटीमीटर 81+05 सेंटीमीटर
पैदल चलने की क्षमता 04 घंटे में 25 किलोमीटर 04 घंटे में 25 किलोमीटर

 

(क) महिला अभ्यर्थी

शारीरिक प्रमाप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य
न्यूनतम ऊॅंचाई 155 सेंटीमीटर 160 सेंटीमीटर
पैदल चलने की क्षमता 04 घंटे में 14 किलोमीटर 04 घंटे में 14 किलोमीटर

 

आवेदन शुल्क

कोटि पुरुष महिला
सामान्य 450/- 450/-
EWS 450/- 450/-
EBC/BC 450/- 450/-
SC/ST 112/- 112/-

Mode of Selection

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

Dates For Bihar Forest Job

Links of Bihar Forest Recruitment

Exit mobile version