बिहार Forest Guard (वनरक्षी) पदों पर 484 भर्ती 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Forest Department Recruitment 2020: बिहार वन विभाग ने 484 वनरक्षी पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है Bihar Forest Department Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Bihar Forest Guard के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020 Online Form
Central Selection Board of Constable (CSBC)

Advt No. : 03/2020 Short Details of Notification

पदों का नाम (Name of Posts)

  • Forest Guard (वनरक्षी)

रिक्त पदों की संख्या :-  484 पद

  • अनारक्षित- 184
  • पिछड़ा वर्ग- 132
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 46
  • अनुसूचित जाति-72 एवं
  • अनुसूचित जनजाति- 07

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • ‘‘वनरक्षी’’ पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / विष्वविद्यालय / काउन्सिल से इण्टरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होगी।

Age Limit :- आयु सीमा 01.01.2020 को न्यूनतम 18 Years

  1. सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 23 (तेईस) वर्ष।
  2. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 4(1) के अनुसार ‘‘यह प्रावधान राज्य में लागू अन्य किसी अधिनियम के द्वारा विभिन्न  आरक्षित कोटि के लिए विहित आरक्षण के अतिरिक्त है’’। अतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाआंे के लिए विहित आयु सीमा ही लागू होगी।
  3.  पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष।
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अठाईस) वर्ष।
  5. बिहार सरकार में कार्यरत ऐसे सरकारी सेवक, जिन्होंने कट आॅफ तिथि तक नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली हो एवं जो इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना चाहें, उनके लिए आयु सीमा में अधिकतम पाॅंच (05) वर्षों की छूट दी जायेगी।
  6. अभ्यर्थी की आयु की गणना मैट्रिकुलेषन अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी।

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड –

(क) पुरूष अभ्यर्थी

शारीरिक प्रमाप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य
न्यूनतम ऊॅंचाई 160 सेंटीमीटर 165 सेंटीमीटर
न्यूनतम सीना (बिना फुलाए) 79 सेंटीमीटर 81 सेंटीमीटर
सीना का न्यूनतम फुलाव 79+05 सेंटीमीटर 81+05 सेंटीमीटर
पैदल चलने की क्षमता 04 घंटे में 25 किलोमीटर 04 घंटे में 25 किलोमीटर

 

(क) महिला अभ्यर्थी

शारीरिक प्रमाप अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य
न्यूनतम ऊॅंचाई 155 सेंटीमीटर 160 सेंटीमीटर
पैदल चलने की क्षमता 04 घंटे में 14 किलोमीटर 04 घंटे में 14 किलोमीटर

 

आवेदन शुल्क

कोटि पुरुष महिला
सामान्य 450/- 450/-
EWS 450/- 450/-
EBC/BC 450/- 450/-
SC/ST 112/- 112/-

Mode of Selection

  • प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’
  • द्वितीय चरण – ‘शारीरिक दक्षता जाॅंच/परीक्षा’

प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’ Cut-off Marks

  • सामान्य वर्ग – 40 %
  • पिछड़ा वर्ग – 36.5 %
  • पिछड़ा वर्ग एनेक्षचर-1(अत्यंत पिछड़ा वर्ग) – 34 %
  • अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग एवं  समस्त आरक्षित एवं गैर आरक्षित वर्ग की महिलाएॅं  – 32 %

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में ‘‘वनरक्षी’’ पद पर चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने ‘‘ की पद्धति अपनायी गयी है।दिनांक 21/07/2020 को आॅनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी |
    विहितपद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट- http://www.csbc.bih.nic.in/ पर विस्तार से बताया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित मूल्य पर (परीक्षा शुल्क के रूप में) आॅनलाइन आवेदन-पत्र का क्रय करना होगा। आवेदन-पत्र की राषि का भुगतान आॅनलाइन माध्यम से करना होगा।

Dates For Bihar Forest Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 21-07-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 04-09-2020

Links of Bihar Forest Recruitment

https://youtu.be/eTIz5VtSERw

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button