Bihar Elementary Teacher Eligibility Test (BETET) Exam 2017

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Preliminary (Trained) Teacher Eligibility Test-2017

    • There will be two letters in this examination:


For the first letter to be eligible to become teacher till class IV

For the second letter to be eligible to be a teacher up to VIII VIII.

    • First letter and second letter – The person who wants to be eligible to become a teacher in both levels of class I-VIII will have to pass the qualification in both the papers.

 

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD , PATNA
Bihar Preliminary (Trained) Teacher Eligibility Test-2017

BETET Exam 2017 is only for Trained Candidates

Advt. No. 42/2017

Click Here to Download Letter Regarding Examination Date changed

      • First letter of under question and Ank- .
        number Subject questions Points
        1 Child development and pedagogy 30 questions 30

        Exam duration is 2 hours 30 minutes

        2 Language I ( Hindi / Urdu ) 30 questions 30
        3 Language II ( Urdu / Bengali ) 30 questions 30
        4 the mathematics 30 questions 30
        5 environmental Studies 30 questions 30
          Sum of total questions / digits 150 Questions 150 points

        Note: The language which will be selected in Language I, that language should not be selected in Language II.

 

      • Second Letter to under question and Ank-
        number Subject questions Points
        1 Child development and pedagogy 30 questions 30

        Exam duration is 2 hours 30 minutes

        2 Language I ( Hindi / Urdu / Bangla / Maithili / Bhojpuri / Sanskrit / Arabic / Persian / English 30 questions 30
        3 Language II ( Hindi / Urdu / Bangla / Maithili / Bhojpuri / Sanskrit / Arabic / Persian / English ) 30 questions 30
        4 Mathematics and science or sociology 60 questions 60
          Sum of total questions / digits 150 Questions 150 points

        Note: The language which will be selected in Language I, that language should not be selected in Language II.

        The questions of the first letter will be based on the courses approved by the state government on class IV, but difficulty levels of questions can be linked to secondary level. Similarly, the questions of the second letter will be based on the syllabus of class VI – VIII approved by the state government, but difficulty level of questions can be linked to higher secondary level.

 

      • Fee Structure page
        category Paper – 1 Paper – 2 Both papers
        General / OBC / most backward 400 /- 400 /- 600 /-
        Scheduled Castes / Scheduled Tribes / Disabled 200 /- 200 /- 300 /-

 

      • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक अहर्ता:- .

        आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक अहर्ता:-

        कक्षा I से V तक (पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षक /नगर शिक्षक के बेसिक ग्रेड ) शिक्षक हेतु :

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र  में द्विवर्षीय प्रशिक्षण  (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

        या

        न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो), जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो

        या

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र (बी.एल.एड.) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

        या

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (विशेष शिक्षा) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो
        और

        केन्द्र अथवा बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण।
        कक्षा VI से VIII तक ( प्रखण्ड शिक्षक के स्नातक ग्रेड) शिक्षक हेतु:
        बी.ए./बी.एस.सी. और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

        या

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक शिक्षा एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी. एड.) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

        या

        न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक शिक्षा एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी. एड.) जो इस संबंध में समय- समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधिं) विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो

        या

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

        या

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी. एड या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. में उतीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष का उम्मीदवार हो

        या

        न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक शिक्षा प्राप्त एवं एक वर्षीय बी. एड. (विशेष शिक्षा) और केन्द्र अथवा बिहार राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण।

        केवल केन्द्र या किसी राज्य सरकार द्वारा अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) द्वारा मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होगा। शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बी.एड. (विशेष शिक्षा) के लिए केवल भारतीय पुर्नवास परिषद् (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा ।

        समकक्ष तकनीकी शिक्षा की डिग्री (पौलिटेकनिक, यूनानी शिक्षा आदि) तथा प्राच्य भाषा विशेष से संबंधित डिग्री (मौलवी, उप शास्त्री) सामान्य शिक्षक पद पर नियोजन हेतु मान्य नहीं है। शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत अधिसूचना अथवा आदेश के आलोक में किसी सोसाइटी अथवा ट्रस्ट के द्वारा स्थापित स्वैच्छिक संस्थानों द्वारा प्रदत्त भाषा विशेष की उपाधि/डिग्री भी शिक्षक पद पर नियोजन हेतु मान्य नहीं है। शिक्षक पद पर नियोजन हेतु किसी प्रमाण पत्र अथवा डिग्री की समकक्षता प्रदान करने की कार्रवाई शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा सकेगा।

        बिहार पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2012 एवं बिहार नगर प्रारम्भिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2012 एवं संशोधित नियमावली 2014 के आलोक में निम्न बिन्दु प्रावधानित है:-

        1. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के उर्दू भाषा के लिए प्रथम पत्र में बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा प्रदत्त मौलवी अथवा इन्टरमीडिएट में न्यूनतम 50 अंकों का उर्दू विषय में उतीर्णीता एवं द्वितीय पत्र में आलिम अथवा स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 अंकों का उर्दू विषय की परीक्षा में उतीर्णता आवश्यक है। बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)- 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली- 2012 के नियम 05 में निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र होगें।
        2. संस्कृत शिक्षकों के पदों पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त उप शास्त्री /शास्त्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से संस्कृत में स्नातक की योग्यता एवं बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)- 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली- 2012 के नियम 05 में निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र होगें।
        3. बंगला भाषा में इन्टर स्तर की योग्यता अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से बंगला में स्नातक की योग्यता एवं बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त)- 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली- 2012 के नियम 05 में निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल होने के पात्र होगें।

        विशेष निर्देष:

        1. अनुसुचित जाति/अनुसुचित जनजाति/विशेष रूप से विकलांग/महिला जैसी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में 5 प्रतिशत अंकों की छूट की अनुमति होगी।
        2. शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री कोर्स: इस अधिसूचना के उद्देश्यों के लिए केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री कोर्स पर विचार होगा। तथापि, शिक्षा में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बीएड (विशेष शिक्षा) की स्थिति में केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् (रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया) (आरसीई) द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स पर ही विचार होगा।
        3. ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षा में स्नातक डिग्री अथवा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे हैं को अन्तिम रूप से प्रवेश दिया जाता है और उनका टीईटी रिजल्ट कार्ड उक्त परीक्षाओं के उत्तीर्ण करने पर ही वैध होगा।
        4. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से उत्तीर्ण बी0सी0ए0 के छात्र गणित/ विषय ग्रुप के अन्तर्गत पात्रता परीक्षा देने के पात्र होंगे।
        5. पूर्व के नियोजित शिक्षक जो प्रषिक्षित हों तथा पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हों तो वे अपने नियोक्ता के माध्यम से आवेदन दे सकेंगे।
        6. ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास उपर्युक्त योग्यता नहीं होगी वे बिहार प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगें।
        7. इस परीक्षा हेतु शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेषक, संगीत एवं ललित कला निदेषक तथा कार्य अनुदेषक से संबंधित अर्हताधारी अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
        8. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक, संगीत एवं ललित कला तथा कार्य अनुदेशक से संबंधित अर्हत्ताधारी अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन नहीं देंगे।

        उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता से पूर्णतः संतुष्ट हो लें और यदि वे निर्धारित योग्यता/मापदण्ड के अनुसार आवेदन के लिए योग्य नहीं है तो इसका व्यक्तिगत जिम्मेदार स्वयं होगा। उल्लेखनीय है कि यदि किसी उम्मीदवार को बिहार प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 में बैठने की अनुमति दे दी गई है तो इसका यह अर्थ नहीं लिया जाए कि उम्मीदवार की पात्रता प्रमाणित हो गई है। इससे उम्मीदवार को नियुक्ति के लिए कोई अधिकार नहीं मिलता है। पात्रता संबंधित भर्ती एजेन्सी/नियोजन प्राधिकार द्वारा अंतिम रूप से समर्पित की जाएगी।

        आयु सीमा: “बिहार प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017” में सम्मिलित होने हेतु दिनांक- 01.08.2017 को प्रथम पत्र में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं द्वितीय पत्र में न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए । अधिकतम आयु सीमा निम्नवत् होगी:-

        कोटि उम्र कोटि उम्र
        सामान्य पुरूष 35 वर्ष अति पिछड़ा वर्ग/ पुरुष /महिला 38 वर्ष
        सामान्य महिला 38 वर्ष अनुसूचित जाति/ पुरुष /महिला 40 वर्ष
        पिछड़ा वर्ग पुरुष /महिला 38 वर्ष अनुसूचित जनजाति/ पुरुष /महिला 40 वर्ष

        राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कोटिवार अधिकतम आयु सीमा के अन्तर्गत ही नियोजन करने का प्रावधान है। अधिकतम आयु सीमा के उपरान्त यह पात्रता मापदण्ड (सरकारी विद्यालयों में नियोजन हेतु) स्वतः समाप्त हो जाएगा।

 

For more information related to the notification you can see published, please share this information to your friends and help make their daily visit our website and daily jobs

अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई महसूस करता है, वह सोमवार से शनिवार तक हेल्पलाइन (+91- 7835049876, +91- 7835049880, +91- 7835049877, +91- 7835049879) से मदद ले सकता है ।

Important Date

      • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ :- 06/04/2017

 

      • आवेदन जमा करने एवं ई चालान निकालने की अंतिम तिथि :- 25/04/2017

 

      • SBI Branch (ई – चालान ) द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 27/04/2017

 

      • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि :- 28/04/2017

 

      • परीक्षा तिथि :- 11/06/2017 29/06/2017

 

Click here to download complete Advertisement

 

Download Admit Card(परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन)

Download Admit Card FOR BETET 2017

 

Apply Online

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

4 Comments

  1. Ye koi jaruri nahi hai ki bed bale sabhi exam pass hoga ye sab sarkar ki galat hai kyoki general comptition lekar phir bed ka option rakhna tha thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button