Bihar E-pass for Lockdown Online Application Form

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार सरकार की ओर से  E-pass के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की गई है |  क्योंकि अभी पूरे देश में Lockdown  है और साथी बिहार में भी Lockdown    है  अगर आपको  किसी  कारण   घर  से बाहर निकलना है तो आपके पास  E-pass   होना चाहिए |  तभी आप घर से बाहर निकल सकते | आप E-Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

विशेषकर बिहार सरकार की ओर से E-Pass अधिकारी और व्यापारियों को  जारी किया जाएगा लेकिन  विशेष परिस्थिति में व्यक्तिगत रूप में भी E-Pass व्यक्तिगत रूप में जारी किया जा सकता है

विशेष प्रयोजन हेतु वाहन ई-पास निर्गत करने के संबंध में दिशा-निर्देश

  • सार्वजनिक परिवहन, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वाहन, अनुमान्य कार्यों से सम्बन्धित कार्यालयों के सरकारी वाहन, एवं उनके कर्मियों के निजी वाहन, ई-पास प्राप्त निजी वाहन, तथा सभी प्रकार के मालवाहक वाहन को छोड़ कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रखने का निदेश निर्गत है। अतः किसी विशेष कार्य हेतु निजी वाहन के परिचालन हेतु जिला प्रशासन द्वार ई-पास निर्गत करने की ऑनलाईन व्यवस्था की गई है, जिसकी सेवा serviceonline.bihar.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
  • जिला प्रशासन के द्वारा आवेदन स्वीकृत किए जाने के पश्चात ई-पास निर्गत  किया जाएगा। जिसकी सूचना आवेदक के रजिस्टर्ड ई-मेल/मोबाईल पर लिंक के माध्यम से प्राप्त होगा। आवेदक के द्वारा निर्गत ई-पास का प्रिन्ट लेकर उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।

Bihar Corona Lockdown ePass

Bihar Government प्रकार के पास E-pass उपलब्ध है

  • जिला के भीतर   किसी काम से बाहर निकलने की के लिए (अधिकारीक , व्यापार के लिए)
  • बिहार के  एक जिला से दूसरे जिला में यात्रा करने के लिए (अधिकारीक , व्यापार के लिए)
  • बिहार के  एक जिला से दूसरे जिला में यात्रा करने के लिए (व्यक्तिगत E-pass)

E-Pass Important Link

E-pass  के लिए सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है  ईपास ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन आप अपने आवेदन का Status  जांच कर सकते हैं

Lockdown E-Pass के लिए आवेदन कैसे करें

Step-1) इस सेवा का लाभ उठाने के लिए serviceonline.bihar.gov.in पोर्टल पर जाएँ। Always allow pop-ups in your browser (Firefox or Chrome)। बाएं साइड में “COVID-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन” लिंक को खोजें और क्लिक करें।

Step:-2 लिंक पर स्लिक करने के बाद आवेदन पत्र खुि जायेगा। कृप्या सभी अस्नवाया सुचना ( *) भरें और  “Submit” पर स्लिक करें।

Step :-3 आप अपने आवेदन पत्र का पूवााविोकन  (Preview)   देखेंगे। संर्ुष्ट होने के बाद  [Attach Annexure]  पर स्लिक करें।

Step :-4 [Attach Annexure] प पर स्लिक करने के बाद  “Attach Enclosures” Form  खुल  जायेगा। कृपया सभी अस्नवाया (*) अनुिग्नक जोडें और  [Submit] Button पर स्लिक करें।

Step :-5 आप अपने आवेदन पत्र का पूवााविोकन (Preview) देखेंगे संष्ट होने के बाद [Submit] बर्न पर स्लिक करें।

 

Step-6) [Submit] बर्न पर स्लिक करने के बाद आपको अस्भतवीकृ  पर्ची (Acknowledgement) मिलेगा |

Note : – आवेदन करनेके उपरांर् आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं Email-ID पर SMS और Email के माध्यम से सूचना मिलेगा |

Step-7) आपके आवेदन पत्र को ट्रैक कर सकते हैं दाएं और यह गए   नागरिक अनुभाग के अंतर्गत आवेदन की स्थिति को  स्वयं   एक सकते हैं

Technical Support: – Email to serviceonline.bihar@gov.in

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button