WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

Bihar District Child Protection Unit Sheikhpura Recruitment 2022

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, शेखपुरा में पद यथा मैनेजर/ कोडिनेटर, सामाजिक कार्यकर्त्ता -सह- अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर, नर्स, डॉक्टर (पार्ट टाईम), आया एवं चौकीदार के लिए संविदा के आधार पर निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं :-

Bihar District Child Protection Unit Sheikhpura Recruitment 2022

Total no. of Post :- 11 Posts

Name of Posts :- 

Qualification :- 

Salary :- 

उक्त पदों पर आवेदन-पत्र आंमत्रित किए जाते हैं (शेखपुरा जिला के निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी) ।

आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति (स्वअभिप्रमाणित) संलग्न करना अनिवार्य है :-

उपरोक्त सभी कागजात के साथ आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से निम्न पते पर दिनांक 31.01.2023 के अप0 05:00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा

 

उपरोक्त सभी पदों पर चयन अन्तर्वीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन-पत्र भेजने का पता : सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण ईकाई, शेखपुरा निखिल कम्पलैक्स, (यूनियन बैंक के बगल में / समाहरणालय के सामने), शेखपुरा, पिन नं0 811105

शर्ते :-

  1. उपरोक्त पदों पर चयन अस्थायी रूप से प्रथम ग्यारह माह के लिए किया जाएगा तथा कार्यदक्षता एवं आवश्यकतानुसार अवधि विस्तार किया जा सकता है।
  2. यह पूर्णतः अस्थायी पद है, भविष्य में स्थायी के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकता है।
  3. अधोहस्ताक्षरी द्वारा एक माह के पूर्व सूचना देकर कभी भी नियोजन से हटाने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा ।
  4. यह चयन पूरी तरह औपबंधिक है। चयन के उपरान्त योगदान के समय शैक्षणिक योग्यता, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण-पत्र मूल में लाना होगा एवं एक स्वअभिप्रमाणित प्रति जमा करना होगा।
  5. इस विज्ञापन को रद्द करने / संशोधित करने का पूर्ण अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित रहेगा
  6.  चयन अथवा रद्द संबंधी विवाद का निपटारा शेखपुरा न्यायालय के अधीन होगा।

नोट : इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना / जानकारी के लिए शेखपुरा जिला के वेबसाईट https://sheikhpura.bih.nic.in पर देखा जा सकता है या जिला बाल संरक्षण कार्यालय, शेखपुरा से सम्पर्क किया जा सकता है।

Important Date :- 

Important Links :- 

 

Exit mobile version