विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, शेखपुरा में पद यथा मैनेजर/ कोडिनेटर, सामाजिक कार्यकर्त्ता -सह- अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर, नर्स, डॉक्टर (पार्ट टाईम), आया एवं चौकीदार के लिए संविदा के आधार पर निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं :-
Bihar District Child Protection Unit Sheikhpura Recruitment 2022
Total no. of Post :- 11 Posts
Name of Posts :-
- मैनेजर/ कोडिनेटर सामाजिक – 01 Post
- कार्यकर्त्ता -सह- अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर – 01 Post
- नर्स – 01 Post
- डॉक्टर (पार्ट टाईम) – 01 Post
- आया – 06 Posts
- चौकीदार – 01 Posts
Qualification :-
- मैनेजर/ कोडिनेटर सामाजिक – स्नातकोत्तर (M.S.W Psychology, Sociology)
- कार्यकर्त्ता -सह- अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर – स्नातक(Psychology,Sociology)
- नर्स – ए० एन० एम०
- डॉक्टर (पार्ट टाईम) – एमबीबीएस / पारामेडिकल
- आया – आँठवा
- चौकीदार – दसवीं
Salary :-
- मैनेजर/ कोडिनेटर सामाजिक – Rs.17500/- per Month
- कार्यकर्त्ता -सह- अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर – Rs.14000/- per Month
- नर्स – Rs.9000/- per Month
- डॉक्टर (पार्ट टाईम) – Rs.7500/- per Month
- आया – Rs.6000/- per Month
- चौकीदार – Rs.6000/- per Month
उक्त पदों पर आवेदन-पत्र आंमत्रित किए जाते हैं (शेखपुरा जिला के निवासियों को प्राथमिकता दी जायेगी) ।
आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति (स्वअभिप्रमाणित) संलग्न करना अनिवार्य है :-
- वांछित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
- आवासीय प्रमाण-पत्र
- आचरण प्रमाण-पत्र (पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत)
- आयु सम्वन्धी प्रमाण-पत्र
उपरोक्त सभी कागजात के साथ आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से निम्न पते पर दिनांक 31.01.2023 के अप0 05:00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा
उपरोक्त सभी पदों पर चयन अन्तर्वीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन-पत्र भेजने का पता : सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण ईकाई, शेखपुरा निखिल कम्पलैक्स, (यूनियन बैंक के बगल में / समाहरणालय के सामने), शेखपुरा, पिन नं0 811105
शर्ते :-
- उपरोक्त पदों पर चयन अस्थायी रूप से प्रथम ग्यारह माह के लिए किया जाएगा तथा कार्यदक्षता एवं आवश्यकतानुसार अवधि विस्तार किया जा सकता है।
- यह पूर्णतः अस्थायी पद है, भविष्य में स्थायी के लिए किसी प्रकार का दावा नहीं किया जा सकता है।
- अधोहस्ताक्षरी द्वारा एक माह के पूर्व सूचना देकर कभी भी नियोजन से हटाने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा ।
- यह चयन पूरी तरह औपबंधिक है। चयन के उपरान्त योगदान के समय शैक्षणिक योग्यता, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं अन्य प्रमाण-पत्र मूल में लाना होगा एवं एक स्वअभिप्रमाणित प्रति जमा करना होगा।
- इस विज्ञापन को रद्द करने / संशोधित करने का पूर्ण अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित रहेगा
- चयन अथवा रद्द संबंधी विवाद का निपटारा शेखपुरा न्यायालय के अधीन होगा।
नोट : इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना / जानकारी के लिए शेखपुरा जिला के वेबसाईट https://sheikhpura.bih.nic.in पर देखा जा सकता है या जिला बाल संरक्षण कार्यालय, शेखपुरा से सम्पर्क किया जा सकता है।
Important Date :-
- आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / निबंधित डाक से निम्न पते पर दिनांक 31.01.2023 के अप0 05:00 बजे तक प्राप्त किया जाएगा।
Important Links :-