WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

Bihar D.El.Ed Exam 2020, Payment Refund Online Form

कोरोना के कारण बिहार देलेड D.El.Ed परीक्षा  2020 रद कर दे गई थी | और बिहार D.El.Ed परीक्षा को पुरी तरह से रद कर दिया गया था। और बिहार D.El.Ed के अड्मिशन मेरिट के अंनुसार हुआ |

तो जीन लोगो ने Bihar D.El.Ed Combined Entrance Examination-2020 का फॉर्म Fill । उनका पेमेंट रिफंड किया जा |

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

विज्ञप्ति संख्या पीआर 87/2021 डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2020 (प्रशिक्षण सत्र 2020-22) के परीक्षा शुल्क की राशि वापस करने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2020 से संबंधित सभी अभ्यर्थी/अभिभावक/सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार एवं सभी सरकारी/गैर सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य को सूचित किया जाता है कि समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 162/2021, दिनांक 01.04.2021 के आलोक में प्रशिक्षण सत्र- 2020-22 में अन्यर्थियों द्वारा जना किये गये परीक्षा शुल्क की राशि को

ऑनलाइन विधि से उनके बैंक खाता में वापस करने के लिए समिति द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया था, जिसमें आवेदन संख्या, रौल नम्बर, जन्मतिथि अंकित कर Login करना था।

कतिपय अभ्यर्थी Mandatory Field में रौल नम्बर होने के कारण Login नहीं कर पा रहे थे। फलस्वरूप उक्त Mandatory Field में से रोल नम्बर को हटा दिया गया है।

अतः अभ्यर्थी अब आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि Entry कर समिति के वेबसाइट http://biharboardonline.com पर दिनांक 29.06 2021 से दिनांक 05.07.2021 तक Login कर सकते हैं।

उक्त निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क वापसी हेतु दिय गये आवेदन पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जायेगा। विज्ञप्ति संख्या पी०आर०2/2021 के शेष सभी शर्ते यथावत रहेंगे।

D.El.Ed JOINT EXAM 2020, PAYMENT REFUND REGISTRATION

Exit mobile version