Bihar D.El.Ed Admission Online application from 20 April

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पटना : राज्य के डीएलएड कॉलेजों में सत्र 2019-21 में नामांकन के लिए शिड्यूल राज्य शोध एवं प्रशिक्षण, निदेशक ने सोमवार को जारी कर दिया है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त कॉलेज स्वीकृत सीटों के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया का पालन करते हुए नामांकन लेंगे। प्राचार्य अपने-अपने प्रशिक्षण महाविद्यालय के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे। नामांकन प्रक्रिया 20 अप्रैल को प्रारंभ होगी। आवेदन 16 मई तक स्वीकार किए जाएंगे। मेधा सूची का निर्माण एवं नामांकन समिति की बैठक 27 मई तक संपन्न करा लेनी है। मेधा सूची का प्रकाशन हर हाल में वेबसाइट या कॉलेज के सूचना पट पर 30 मई तक कर देना है। मेधा सूची में किसी तरह की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी आठ जून तक आवेदन कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया शुल्क ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक डॉ. विनोदानंद झा ने बताया कि शुल्क के तौर पर कॉलेज अभ्यर्थियों से 100 रुपये ही ऑनलाइन स्वीकार करेंगे। प्रोसेस शुल्क भी नियमानुसार ही स्वीकार किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह की परेशानी होने पर कॉलेज प्रशासन सीटीई-डायट भागलपुर के प्राचार्य राकेश कुमार, सीटीई, सहरसा के प्राचार्य डॉ. राणा जय राम सिंह तथा डायट, नालंदा के प्राचार्य रश्मि प्रभा से संपर्क कर सकते हैं। कक्षा का संचालन पांच जुलाई से प्रारंभ होगा।

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि >>16 मई
  • मेधा सूची के लिए समिति की बैठक >>27 मई
  • नामांकन को मेधा सूची का प्रकाशन >>30 मई
  • मेधा सूची पर अभ्यर्थियों की आपत्ति >>08 जून
  • निराकरण के बाद सूची का प्रकाशन >>14 जून
  • नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को सूचना >>18 जून
  • प्रथम सूची के आधार पर नामांकन >>19 से 24 जून

प्राचार्य अलग अलग विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी देंगे

अभ्यर्थियों को100 रुपये ऑनलाइन शुल्क देना होगा

निदेशक ने बताया कि नामांकन समिति की बैठक निर्धारित तिथि को एक बार ही होगी। इसमें संपूर्ण मेधा सूची कोटिवार अलग-अलग तैयार की जाएगी। इसमें सभी सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त करना होगा। 18 जून से चार जुलाई के बीच कॉलेज के लिए एनसीटीई से निर्धारित सीट संख्या के अनुसार नामांकन लेगा। एक बार अभ्यर्थी नामांकन शुल्क जमा कर देंगे तो किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। प्रतिक्षक सूची से ऑफलाइन काउंसलिंग कला व वाणिज्य संकाय का 25 तथा साइंस का 26 जून को होगी। इसके आधार पर नामांकन 27 जून से चार जुलाई तक होगा। पांच जुलाई को नामांकन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

College Lists Bihar D.El.Ed Online Apply 2019

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button