WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

BIHAR CONSTBLE RECRUITMENT WRITTEN EXAM TIME TABLE WITH OMR SHEET Advt. NO. 05/2020

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस / बिहार सैन्य पुलिस / विषेषीकृत इण्डिया रिजर्व वाहिनी / बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में ‘सिपाही’के 8,415 (आठ 8,415 (आठ हजार चार सौ पन्द्रह) पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु ज हजार चार सौ पन्द्रह) ारी किये गये विज्ञापन संख्या 05/2020 के क्रम में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनंाक 14.03.2021 (रविवार) एवं 21.03.2021 (रविवार)को आयोजित की जायेगी।

BIHAR CONSTBLE RECRUITMENT WRITTEN EXAM TIME TABLE WITH OMR SHEET Advt. NO. 05/2020

दिनंाक  पाली  परीक्षा अवधि (दो घंटे)  अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाईम
14-03-2021 प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक 09ः00 बजे पूर्वाह्न
14-03-2021 द्वितीय पाली 14ः00 बजे अपराह्न से 16ः00 बजे अपराह्न तक 13ः00 बजे अपराह्न
21-03-2021 प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक 09ः00 बजे पूर्वाह्न
21-03-2021 द्वितीय पाली 14ः00 बजे अपराह्न से 16ः00 बजे अपराह्न तक 13ः00 बजे अपराह्न

 

(1)ई-प्रवेश-पत्र लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेश-पत्र (E-Admit Card) पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 25.02.2021 से उपलब्ध रहेंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें । स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा । आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाएंगे ।

(2) जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 10.03.2021 एवं 11.03.2021 को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भी) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है ।

(3)अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 25.02.2021 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है । अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।

(4) लिखित परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका (OMR Sheet) का प्रतिरूप (Specimen copy) अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्षद की वेबसाइट पर दिया जा रहा है। प्रायः पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में ओ0एम0आर (OMR) आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचनाओं (यथा-शैल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर) की प्रविष्टि दिये गये आवश्यक निर्देशों/अनुदेशों के अनुसार नहीं की जाती है जिस कारण अभ्यर्थिता रद्द हो जाती है एवं उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाता है ।

उपर्युक्त त्रुटियों से बचाव हेतु अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लिखित परीक्षा के पूर्व वेबसाइट पर दिये गये लिखित परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों का अध्ययन कर लें एवं उत्तर पुस्तिका (OMR Sheet) के प्रतिरूप (Specimen copy) पर पूर्वाभ्यास कर लें, ताकि उपरोक्त त्रुटियों से बचाव हो सके और आपकी उत्तर पुस्तिका अमान्य न हो ।

Download Notice

Exit mobile version