Bihar B.ed Notice Regarding 2nd Counselling 2019
बीoएडo संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019 काउंसलिंग के द्वितीय दौड़
(Second Round) से संबंधित अति आवश्यक सूचना
Notice
CET BED-2019 (Regular Mode) के काउंसलिंग के द्वितीय दौड़ से संबंधित सभी अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है की अभ्यार्थियों के चयन की द्वितीय सूची जिसे दिनांक 05/05/2019 को प्रकाशित किया जाना था | कतिपय तकनीकी कारणों से अब दिनांक 06/05/2019 को संध्या 8:00 बजे के बाद प्रकाशित होगा और द्वितीय सूची के चयनित अभ्यार्थियों के नामांकन हेतु काउंसलिंग बिना 07/05/2019 के 2:30 अपराहन से आयोजित होगा |
काउंसलिंग के प्रथम दौर (दिनांक 17/04/2019 से 30/04/2019 ) के द्वारा जिन अभ्यर्थियों ने कॉलेज आवंटन में परिवर्तन की इच्छा जाहिर करते हुए प्लॉटिंग (Floating) विकल्प का चयन किया था वह भी द्वितीय सूची के प्रकाशन का इंतजार करें | पूर्व में आवंटित उनका कॉलेज परिवर्तित हुआ अथवा नहीं इसकी सूचना भी द्वितीय सूची में ही दी जाएगी |
Notice Regarding Publication of Second Round
Click here to view Cut off List-2
Click here to view college allotment and make payment for 2nd Counselling
Download 2nd Counselling Schedule
काउन्सिलिंग के दौरान प्रस्तुत किये जाने वाले आवश्यक प्रपत्रों की सूची:-
- CET-BED-2019 का एडमिट काड |
- CET-BED-2019 का अंक पत्र |
- एक पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ
- काउन्सिलिंग में सम्मिलित होने हेतु बैंक में जमा किये गये काउन्सिलिंग शुल्क का रसीद ।
- मैट्रिक का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र
- इंटरमीडियेट का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र
- स्नातक का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया जाति प्रमाण पत्र ।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया अद्यतन आय प्रमाण पत्र
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र ।
- सैनिक कर्मचारी कोटा के अन्तर्गत चयन होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया सैनिक कर्मचारी प्रमाण पत्र ।
- दिव्यांग कोटा के अन्तर्गत चयन होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।