Bihar 12th Pass Scholarship For SC/ST Candidates 2020 – Apply Online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजनान्तर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा वर्ष 2020 में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन प्राप्ति हेतु सूचना।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त योजना संचालित है, जिसका लाभ निम्नवत् देय होगा:-

मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति 

  • प्रथम श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण – 15,000 
  • द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण – 10,000

Bihar Inter Meghavirti Yojna 2020

Bihar Board Class 12th passed schedule caste and scheduled tribe cast girls students to read this information about the scholarship. Hey, students here going to tell you about the Bihar Intermediate first and second division  Meghavirti Scholarship 2020.

Mukhaymantri Intermediate Meghavirti SC / ST Online Apply 

After giving 10,000 rupees to every intermediate passed girls students now State Government is accepting the online form for the +2 Intermediate Meghavirti online application. Here on this page, you explore the details for the मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करें. 

E Kalyan +2 ( Intermediate ) Meghavirti Online Apply for SC / ST Girls 

First of all this megavirti Scholarship only inter passed SC / ST Girls Students can apply. Before apply students can check their name in the list of मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण | 

How to check Name in the list. 

E Kalyan Bihar State Government has been uploaded the List for every school eligible students for मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन|

Click on your district name and then the list of school will be shown on the list.

Then click on school name then all eligible students name with their Father’s name and Registration number will be shown. 

After getting the name in the list you have to apply online. While applying online you have to update the following details for the getting Meghavirti scholarship. 

  • Mobile Number 
  • Aadhar Number 
  • Name as per Bank Passbook 
  • Bank account Number 
  • IFSC code. 
How to Update Inter SC / ST Meghaviri Scholarship Application 

Use the link for मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन 

Filling the application form go through the following steps:-

Apply / Update Bank Account Details for +2 Meghavirti Scholarship 2020

  • Step 1:- Student Login by providing Registration No. and Date of Birth or Total Marks in the intermediate & entering captcha code.
  • Step 2:- Update Student Bank Details
  • Step 3:- Finalise and submit an application

  • उक्त योजना के अंतर्गत राशि सीधे पात्र लाभुकों के बैंक खाता में अंतरित की जायेगी।
  • पात्र लाभुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन की राशि उनके बैंक खाते में NIC द्वारा बनाये गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतरित किया जाना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से वर्ष, 2020 में इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कोटि की छात्राओं का जिलावार एवं विद्यालयवार विवरण सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया गया है।
  • ज्ञातव्य हो कि बैंक खाता पात्र छात्राओं के अपने नाम से खुला हो एवं उनका खाता राष्ट्रीयकृत बैंक/मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक में संधारित हो एवं बिहार राज्य में अवस्थित हो।
  • वांछित सूचनाएं NIC के ऑनलाईन पोर्टल www.edudbt.bih.nic.in/MUY/eduBihar.aspx को खोलकर इंटरनेट के माध्यम से अंकित किया जा सकता है। पोर्टल को Login करने के लिए इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का पंजीयन संख्या के साथ जन्म तिथि अथवा कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी। पात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को खोलकर स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की जाँच कर लें कि अंकित सूचनाएं सही हैं अथवा नहीं? उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात् रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं0, बैंक शाखा का नाम, IFSC Code, आधार नं0, मोबाईल नं0 पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।
  • साइबर कैफे अथवा बाजार से पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन करने के दौरान गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाय एवं अपनी संवेदनशील सूचनाएँ यथा-रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि, कुल प्राप्तांक, मोबाइल नं0, आधार नं0, बैंक खाता संख्या, ओ0 टी0 पी0 आदि किसी के साथ साझा नहीं किए जाएँ।
  • इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये। प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल/ लैपटॉप/कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय।
  • किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए श्री आदर्श अभिषेक (मोबाईल नं0-8292825106, श्री राज कुमार मोबाईल नं0-9534547098) एवं श्री कुमार इन्द्रजीत मोबाईल नं0-8986294256 तथा दूरभाष संख्या-0612-2215181 एवं ईमेल-dbtbiharapp@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button