बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)-2018 में सम्मिलित होने एवं चयनोपरान्त नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से विहित-प्रपत्रा में Online आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं जिसके आधर पर निम्नांकित डिग्री-पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में नामांकन हो सकेगा ।
BIHAR COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION (BCECE)-2018
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)-2018
- अभियंत्राण / फार्मेसी धारा : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार के सरकारी तकनीकी संस्थानों के डिग्री पाठ्यक्रम ।
- चिकित्सा धारा : बिहार के सरकारी संस्थानों के बी.पिफजियोथेरैपी / बी. आकुपेशनल थेरैपी/ पारा मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम ;लैब. टेक., ओ.टी. असिस्टेन्ट, एक्स-रे टेक., आॅपफथैलमिक असिस्टेन्ट और आॅर्थोटिक्स एवं प्रोस्थेटिक्सद्ध एवं अन्य समान पाठ्यक्रम ।
- कृषि धारा :
(i)बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ;भागलपुरद्ध के स्नातक कृषि एवं स्नातक उद्यान पाठ्यक्रमों की 50% सीटें PCM एवं PCB की संयुक्त मेधसूची से भरी जायेंगी एवं शेष 50% सीटें CBA (Chemistry, Biology & Agriculture Sc.)/ (PCA) Physics, Chemistry & Agriculture Sc. / (MBA) Mathematics, Biology & Agriculture Sc. / (MCA) Mathematics, Chemistry & Agriculture Sc की संयुक्त मेधसूची से भरी जायेंगी ।
(ii) बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के स्नातक पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम की सीटें PCB की मेधसूची एवं गव्य तकनिकी पाठ्यक्रम की सीटें PCM की मेधसूची से भरी जायेंगी ।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2018 एक चरण में आयोजित की जायेगी । परीक्षा का आयोजन दिनांक 29-04-2018 का Physics, Chemistry, Mathematics एवं Biology विषय तथा दिनांक 30.04.2018 को कृषि विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। बी.सी.ई.सी.ई.बोर्ड को परीक्षा की तिथियों में परिवत्र्तन करने का अध्किार सुरक्षित है।
How to Apply BCECE 2018 .
- Website: https://bceceboard.bihar.gov.in पर बी.सी.ई.सी.ई.-2018 की उपलब्ध् विवरण पुस्तिका में अभ्यर्थियों के लिए योग्यता / अर्हता विस्तृत विवरण एवं आवश्यक निर्देशों को देखा जा सकता है ।
- आवेदन प्रपत्रा, विवरण पुस्तिका एवं परीक्षा शुल्क: बी.सी.ई.सी.ई.-2018 में सम्मिलित होनेवाले अभ्यर्थी विवरण पुस्तिका (Prospectus)पर्षद के Website : https://bceceboard.bihar.gov.in से Download कर प्राप्त कर सकते हैं। Online आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के उक्त वेबसाईट पर जा कर “Apply for BCECE-2018” Link पर Click करें । उपरान्त आवेदन प्रपत्रा भरने हेतु जो निर्देश (Instruction) दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।
Application Fee :-
- जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों और PCM (Physics, Chemistry & Mathematics) अथवा PCB (Physics, Chemistry & Biology) अथवा कृषि ग्रुप यथा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान (CBA) अथवा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं कृषि विज्ञान (PCA) अथवा गणित, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान(MBA) अथवा गणित, रसायन विज्ञान एवं कृषि विज्ञान (MCA) में से किसी एक सब्जेक्ट ग्रुप में परीक्षा देना चाहते हैं उनका 1000/- (एक हजार रुपये )की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (DQ) कोटि के लिए एक Subject Group में परीक्षा हेतु 500/- (पाँच सौद् रुपये )की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
- सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अगर चारो विषयों यथा PCMB (Physics, Chemistry, Mathematics & Biology) Subject Group में परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें 1100/- ;एक हजार एक सौद्ध रुपया का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में करना होगा । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (DQ) कोटि के अभ्यर्थी को चारों विषयों अर्थात PCMB (Physics, Chemistry, Mathematics & Biology) ग्रुप में परीक्षा के लिए 550/- (पाँच सौ पचास) रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा ।
Important Notice of BCECE Online Application Form 2018
For more information related to BCECE Online Application Form 2018. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully
बी.सी.ई.सी.ई.-2018 से सम्बन्ध्ति महत्त्वपूर्ण तिथियाँ:-
- Online Registration Starting Date : 07.03.2018
- Online Registration Closing Date : 28.03.2018 (11:59 P.M.)
- Last date of payment through Challan after submission of Online Application form of Registered candidate (Upto Banking hour) : 31.03.2018
- Last date of payment through Net Banking / Debit Card / Credit Card after submission of the Online Application Form of Registered Candidate : 02.04.2018 (11:59 P.M.).
- Online Editing of Application Form : 03.04.2018 to 05.04.2018 (11:59 P.M.)
- Issue of Online Admit Card : 15.04.2018
- Proposed Date of Examination : 29.04.2018 & 30.04.2018
Important Link of BCECE -2018
Download Advertisement
Apply Online