अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय,सारण,छपरा B.Ed सत्र 2017-19 मे कुल 100 सीटों पर नामांकन हेतु अग्रकित टंकित/मुद्रित प्रपत्र मे दिनांक 11/05/2017 तक महिला/पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाना है| नामाकंन हेतु शर्ते एबं आहर्ता निम्नांकित है :-
B.Ed सत्र 2017-19 नामांकन हेतु सूचना कार्यालय, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय,सारण,छपरा
अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय,सारण,छपरा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान है जिसे ;N C T E द्वारा प्रतिवर्ष 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति प्राप्त
Total No. of Seats 100 Seats
-
-
-
-
- संस्थान मे स्वीकृत 100 (सीटों मे 50% सीटे कक्षा 6,7 एबं 8 के लिए T.E.T उत्तीर्ण एबं शेष 50% सीटे कक्षा 01 से 05 तक के लिए T.E.T उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यार्थीयो (नियोजित/अनियोजित) के लिए उपलब्ध रहेगा । चयन का आधार दोनों श्रेणियों के लिए सीटों के विरुद्ध अपनी श्रेणी के लिए T.E.T के प्राप्त अंको का प्रतिशत होगा| मेधा सूची का निर्माण दोनों कोटियो का अंक प्रतिशत के आधार पर कोटीवार किया जाएगा ।
-
- नामाकंन मे TET/BSTET उत्तीर्ण एबं शिक्षक के रूप मे नियोजित अभ्यार्थीयो को प्राथमिकता दी जाएगी| अंको का प्रतिशत समान रहने की स्थिति मे अधिक उम्र वाले अभ्यार्थी प्राथमिकता दी जाएगी ।
-
- दोनों श्रेणियों के लिए निर्धारित सीटों मे से किसी भी श्रेणी मे सीट रिक्त रहने की स्थिति मे रिक्त रह गए सीटों के विरुद्ध दूसरी श्रेणियों के अभ्यार्थीयो का नामांकन किया जाएगा ।
- . नामांकन हेतु 1 जनवरी 2017 को न्यूनतम आयु 17 बर्ष होना आवश्यक है ।
-
-
-
-
-
- नामांकन शुल्क :- प्रथम वर्ष के लिए प्रति अभ्यार्थी 12,500 हजार रूपये होगा । अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा निःशक्त अभ्यार्थी के लिए यह राशि सालाना 4900 हजार मात्र होगा।
-
-
-
- अनुलग्नक :- आवेदन पत्र के साथ निमंलिखित ड्राफ्ट/प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है-
- सत्र 2017-19 में नामांकन हेतु आवेदन शुल्क के रूप में 300 रु0 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से निम्न प्रकार किया जा सकता है.
- ड्राफ्ट,Principal ,College of Teacher Education, Saran, chapra, के पक्ष मे पंजाब नेशनल बैंक भुगतय 100/(एक सौ रूपये मात्र) का बैंक ड्राफ्ट,जिसे किसी भी स्थिति मे वापस नहीं किया जाएगा । बैंक ड्राफ्ट के अलावा अन्य तरीके से किया गया भुगतान मान्य नहीं होगा ।
-
-
-
-
- आरक्षित कोटिवाले अभ्यार्थीयो के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति ।
-
-
-
-
-
- निःसक्त अभ्यार्थीयो के लिए सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत निःसक्तआ प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति।
-
-
-
-
-
- सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
-
-
-
-
-
- राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी/BSTET) उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति ।
-
-
-
-
-
- शैक्षिणक योग्यता (मैट्रिक,इंटर,स्नातक, इत्यादि)का प्रमाण पत्र/अंक पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति ।
-
-
-
-
-
- यदि सरकारी विद्यालय मे नियोजित हो,तो नियोजित होने का प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति अथवा संबंधित विद्यालय के प्रधान का प्रमाण पत्र।
-
-
-
-
- Note
-
- विभागीय आदेशनुसार नियोजित अप्रशिक्षित अभ्यार्थियो को प्रशिक्षण अवधि मे सवैतनिक प्रशिक्षण देय है।
-
- अभ्यर्थियों को किसी तरह की जानकारी फोन/मोबाइल एबं ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।अतः सही-सही मोबाइल नंबर एबं ईमेल (यदि उप्लबद्ध हो)देना अनिवार्य है।
-
- किसी भी प्रकार की जानकारी संस्थान के वैबसाइट http://www.ctesaranchapra.in पर अथवा संस्थान के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।
-
- आवेदन पत्र सिर्फ निबंधित डाक अथवा स्पीड पोस्ट से ही “पअध्यापक शिक्षा महाविद्यालय,सारण,छपरा 841301 ” के पते पर प्राप्त किए जाएगे ।
-
- साधारण डाक ,हाथो-हाथ अथवा किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएगे । निर्धारित समय के बाद प्राप्त हुए आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। डाक कि गड़बडी के लिए संस्थान ज़िम्मेवार नहीं होगा।
-
- शैक्षिणक योग्यता (मैट्रिक,इंटर,स्नातक, इत्यादि)का प्रमाण पत्र/अंक पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति ।
-
- बिना ड्राफ्ट के,अधूरा भरा हुआ तथा बिना अनुलग्नक वाले या अधूरा अनुलग्नक वाले पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
-
- Note
-
For more information related to the notification you can see published, please share this information to your friends and help make their daily visit our website and daily jobs
Important Date
-
-
- आवेदन प्राप्त करने कि अंतिम तिथि – 11/05/2017 (गुरुवार) तक
-
-
-
- वृहत मेधा सूची का निर्माण एबं नामांकन समिति कि बैठक का आयोजन :- 16/05/2017
-
-
-
- वृहत मेधा सूची(सभी समर्पित आवेदन हेतु) का प्रकाशन (महाविद्यालय के सूचना पट पर एवं वैबसाइट पर) – :- 18/05/2017
-
-
-
- मेधा सूची पर अभ्यर्थि आपति प्राप्त करना :- 30/05/2017
-
-
-
- प्राप्त आप्ति के निराकरण के उपरांत अंतिम मेधा सूची तक एवं कोटिवार/विषयवार सम्पूर्ण प्रतिक्षक सूची का प्रकाशन :- 06/06/2017
-
-
-
- नामांकन हेतु सूचना-प्रेषण(दूरभाष/ईमेल/सूचना पट द्वारा) :- 08/06/2017
-
-
-
- नामांकन (प्रथम सूची एबं तदुपरान्त प्रतिक्षक सूची,दोनों के आधार पर) :- 13,24 june 2017
-
-
-
- शिक्षण कार्य प्रारंभ करना :- 01/07/2017(शनिवार)से
-
Click here to download complete Notice