Admission Merit Lists in B.Ed for Govt.Girls B.Ed College, Bariyatu Ranchi (Jharkhand) 2018-20

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची  झारखंड मे  B.Ed सत्र 2018-20 मे कुल 100 सीटों पर नामांकन हेतु अग्रकित टंकित/मुद्रित या कम्प्युटरीकृत प्रपत्र मे दिनांक 15/06/2018 तक महिला  अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाना है| नामाकंन हेतु शर्ते एबं आहर्ता निम्नांकित है |

Admission Notice in B.Ed for Govt.Girls B.Ed College, Bariyatu Ranchi (Jharkhand) 2018-20

2 वर्षीय बीएड कोर्स में सत्र 2018 2020 में नामांकन हेतु विज्ञापन

(सिर्फ महिला उम्मीदवारों के लिए)

Download PROVISIONAL SELECTION LIST and Merit Lists

राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची  झारखंड   के B.Ed सत्र 2018-20 में नामांकन हेतु आवेदन की प्रक्रिया |

Education Qualification :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्तर पर दो स्कूली विषय के साथ स्नातक की डिग्री अथवा स्नातकोत्तर अथवा उसके समकक्ष किसी अन्य परीक्षा में यथा विज्ञान समाज विज्ञान मानविकी परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के लिए कम से कम 50% और आरक्षित श्रेणी एवं दिव्यांगों के लिए 45% अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण हो वैसे विद्या भारती जो इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की परीक्षा जिसमें विज्ञान एवं गणित मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हो जिसमें कम से कम 55% अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण हो आवेदन कर सकते हैं |

Age Limit :- नामांकन हेतु 1 जुलाई 2018 को न्यूनतम आयु 18 बर्ष होना आवश्यक है ।

आवासीय प्रमाण:- पत्र इस कोर्स में केवल वही अब आवेदक प्रवेश पा सकते हैं जो

  • झारखंड राज्य के स्थाई निवासी अथवा शैक्षणिक कार्य हेतु निवासी प्रमाण पत्र प्राप्त हो
  • झारखंड राज्य से उपायुक्त पदाधिकारी द्वारा निर्मित प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संगलन करना अनिवार्य है

How to Apply :- अभ्यर्थी आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र ,अंक पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, एनoसीoसीo  प्रमाण पत्र ,खेलकूद प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि की फोटोकॉपी प्रति एवं मूल बैंक ड्राफ्ट सहित प्राचार्य राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गौतम बुद्ध मार्ग बरियतू रांची पिन कोड – 834009 के पते पर सिर्फ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें साधारण डाक और कुरियर से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे लिफाफे के ऊपर आवेदक अपना नाम पता सहित विषय एवं आरक्षण कोटि का उल्लेख लाल स्याही से अवश्य करें ईमेल पता देना अनिवार्य है ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए विज्ञापन को जरूर देखें |

Application Fee :- आवेदन पत्र के साथ सामान्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थी को ₹100/- का तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹30/- का बैंक ड्राफ्ट संकलन करना अनिवार्य है बगैर बैंक ड्राफ्ट के आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा बैंक ड्राफ्ट का छायाप्रति अथवा बैंक की मान्य नहीं होगा पर आपके पीछे आवेदक अपना नाम विषय एवं कोटि अवश्य अंकित करें बैंक ड्राफ्ट Principal , Govt, Women Teacher’s Training College Bariyatu Ranchi , Paybale at SBI MAIN BRANCH , RANCHI कोड संख्या  0167 रांची में होनी चाहिए |

Important Date for B.ed Admission in DSE RANCHI 2018-20

  • Last Date of Submit Application Form :- 15-06-2018

Important Link for B.ed Admission in DSE RANCHI 2018-20

1 ST PROVISIONAL SELECTION LIST FOR GOVT TEACHER TRAINING COLLEGE, KANKE SESSION 2018-20

Download Notification and Application Form  

Click Here

Offical Website 

Click Here

dse ranchi gov in | dse ranchi list | dse ranchi application form | www.dse office ranchi | dse office ranchi address | ranchi university b.ed admission 2018 | dse ranchi contact number | dse ranchi gradation list |

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button