आपदा प्रबंधन बिहार Group-D Recruitment 2019

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking  Aapda Prabandhan Bihar Recruitment . You are on right place.we have good collection of  Aapda Prabandhan Bihar  Vacancy  . Please scroll down and check out our collections. Read our Disaster Management Department, Patna is Published Notification This year on  04-11-2019 of झाड़ूक(Sweep), धोबी (Dhobi) , नाई (Hair Dresser), जलवाहक( water carrier), रसोईया (Cook)  – 138 Posts Vacancies.

Aapda Prabandhan Bihar Recruitment 2019

Advertisement no. 03/2019

Disaster Management Department, Patna Vacancy  2019 – An Overview

आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) बिहटा, पटना के अन्तर्गत फॉलोवर स्तर के विभिन्‍न रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर भर्त्ती हेतु आवेदन आमंत्रण संबंधित सूचना के प्रकाशन हेतु विज्ञापन प्रारूप का हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी इस पत्र के साथ संलग्न कर भेजी जा रही है।

Total No. of Posts :- 138 Posts

Name of Posts No.of Posts
झाड़ूक(Sweep) 32
धोबी (Dhobi) 26
 नाई (Hair Dresser 25
जलवाहक( water carrier) 24
रसोईया (Cook) 31

Qualification :- 

Name of Posts योग्यताएं
झाड़ूक(Sweep)
धोबी (Dhobi) कार्य में निपुणता आवश्यक
 नाई (Hair Dresser कार्य में निपुणता आवश्यक
जलवाहक( water carrier) शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन बनाने में निपुणता आवश्यक
रसोईया (Cook) शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन बनाने में निपुणता आवश्यक

 

Salary :- 

  • झाड़ूक(Sweep) :- श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना द्वारा अकुशल मजदूर के लिए निर्धारित मजदूरी |
  • धोबी (Dhobi) , नाई (Hair Dresser), जलवाहक( water carrier), रसोईया (Cook) :- श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना द्वारा कुशल मजदूर के लिए निर्धारित मजदूरी

Age Limit :- नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होगी।

आरक्षण :- आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य के बाहर राज्य में नहीं है अर्थात्‌ जो बिहार के मूलवासी हैं। बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा। आवेदन में दिया गया स्थायी पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए अनुमान्य होगा।

आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाने वाला दस्तावेज :

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. अनुभव प्रमाण पत्र

  3.  जाति प्रमाण पत्र

  4.  आधार कार्ड की छाया प्रति

  5. दो हालिया पासपोर्ट साईज स्वअभिप्रमाणित फोटो(एक आवेदन पर चिपका हुआ एवं दूसरा आवेदन के साथ संलग्न किया हुआ)
  6. 45 रु0 का डाक टिकटों के साथ दो स्वपता लिखा लिफाफे।

How to Apply :- उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारुप में अपने आवेदन को पंजीकृत डाक के साथ नीचे दिए गए पते पर आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्तुत करना है

समादेष्टा, एस0डी0आर०0एफ0, लई रोड, एच0पी0सी0एल0 के पास बिहटा, पटना- 804403

 

Important Date 

  • आवेदक का आवेदन पत्र विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के अन्दर उपरोक्त पते पर अवश्य प्राप्त हो जाना चाहिए।
  • विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि :- 04-11-2019

 

सामान्य निर्देश:

  1. आवेदन पत्र अभ्यर्थी को अपनी लिखावट में भरना होगा।
  2. आवेदन पत्र वाले लिफाफे पर पद का नाम मोटे अक्षरों में लिखा होना चाहिए |
  3. आवेदन पत्र जमा करने की निर्धारित तिथि के पश्चात्‌ कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  4. सभी पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार /जाँच आदि में उपस्थित होने के लिए पंजीकृत डाक / टेलीफोन के माध्यम्‌ से सूचित किया जायेगा।
  5. उन उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी, जो न्यूनतम पात्रता मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं।
  6. आवेदन पत्र में वर्णित सभी प्रमाण-पत्र साक्षात्कार के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में निर्णय लेने हेतु विभाग स्वतंत्र रहेगा।
  7. साक्षात्कार / टेस्ट आदि के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को कोई टीए/ डीए देय नहीं होगा।
  8. चयनित उम्मीदवारों को चयन के उपरांत एवं सेवा के दौरान भारत में किसी स्थान पर आपदा प्रतिकिया में बुनियादी / विशेष प्रशिक्षण में शामिल होना होगा। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने में असफल रहने वाले उम्मीदवारों की सेवा को समाप्त किया जा सकता है।
  9. चयनित उम्मीदवार को आवश्यकता पड़ने पर राज्य या राज्य से बाहर भी प्रतिनियुक्त किया जा सकता है।
  10. अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

Download Notification and Application

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/ex-serviceman-aapda-prabandhan-bihar-constable-recruitment-2019/

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button