विज्ञापन सं0-583/24
बिहार संगीत नाटक अकादमी, पटना के अन्तर्गत कार्यक्रम पदाधिकारी के पद संविदा के आधार पर नियोजन हेतु वांछित योग्यताएँ रखने वाले उम्मीदवार से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
बिहार संगीत नाटक अकादमी रिक्त पदों का विवरणः-
Total number of Posts : 03 Posts
Name of post: Program Officer (विकास मित्र)
क्र० | पद का नाम | रिक्तियाँ | आरक्षण कोटि | आयु |
1 | कार्यक्रम अधिकारी (नाटक) | 01 | अनारक्षित | अधिकतम 65 वर्ष |
2 | कार्यक्रम अधिकारी (नृत्य) | 01 | अनारक्षित | अधिकतम 65 वर्ष |
2 | कार्यक्रम अधिकारी (संगीत) | 01 | अनारक्षित | अधिकतम 65 वर्ष |
अनुभव
- नाटक/संगीत/नृत्य के क्षेत्र में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव ।
- हिन्दी / अंग्रेजी लिखने एवं बोलने की जानकारी ।
- कार्यक्रम आयोजन एवं प्रदर्शन कराने की प्रर्याप्त जानकारी ।
- संबंधित क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियाँ ।
सामान्य निर्देश
- क्रमांक 01 से 03 के पदों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार समिति के समक्ष साक्षात्कार लिया जाएगा। योग्यता अनुभव के उत्कृष्टता के आधार पर संबंधित पद के लिए चयन किया जाएगा।
- अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में लिखित परीक्षा ली जाएगी।
- संविदा के आधार पर नियोजित व्यक्ति को बिहार संगीत नाटक अकादमी के नियमित सेवक के रुप में मान्यता नहीं होगी और नियोजन के पश्चात नियमितीकरण का दावामान्य नही होगा।
- संविदा पर नियोजित अधिकारी का अधिकतम ₹50,000/- मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।
- अनुबंध के आधार पर उपरोक्त नियुक्तियाँ तत्काल दो (02) वर्ष के लिए होगी, कार्य संतोषजनक पाये जाने पर तथा आवश्यकता रहने पर अवधि विस्तार किया जा सकता है। इस बीच कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर या आवश्यकता नहीं रहने पर या अन्य प्रशासनिक कारणों से एक माह के नोटिस पर संविदा समाप्त की जा सकती है।
- संविदा के आधार पर नियोजितकर्मी को नियमित कर्मियों की तरह अवकाश अनुमान्य नहीं होगा। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के संकल्प ज्ञापांक-1003, दिनांक- 22.01.2021 में निहित प्रावधानों के आलोक में अवकाश अनुमान्य होगा।
- नियोक्ता एवं अनुबंध के आधार पर नियुक्ति किये जाने वाले व्यक्ति के बीच विहित प्रपत्र में एकरारनामा सम्पन्न किया जायेगा।
- How to Apply :- सभी पदों के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में सभी अनुलग्नकों सहित बंद लिफाफे में दिनांक 15.07.2024 अपराहन 3:00 बजे तक उप सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, कमरा संख्या 326, नया सचिवालय, विकास भवन, बेली रोड, पटना-800001 के पते पर निबंधित डाक अथवा कुरियर अथवा हाथों-हाथ उपलब्ध कराया जा सकता है। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
- उम्मीदवारों को साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
- जिन रिक्तियों के विरुद्ध संविदा पर नियोजन किया जायेगा, उस पर नियमित नियुक्ति होने पर सेवा स्वतः समाप्त हो जायेगा |
Download Notificaiton and Application Form