SSC MTS Havaldar भर्ती का रिजल्ट जारी, Cut off 155 के पार (SSC MTS Havaldar Cut-Off)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 SSC MTS Havaldar Cut-Off रिजल्ट जारी 2023

SSC MTS Havaldar Cut-Off News :एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर फाइनल परिणाम और कटऑफ चेक कर सकते हैं। कटऑफ आयु समूह 18-28 व 18-27 वर्ष एवं राज्यवार अलग अलग जारी की गई है। एमटीएस और हवलदार के पदों की कटऑफ भी अलग अलग है। एसएससी एमटीएस हवलदार के 1788 पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई थी। एमटीएस के 1186 पद थे और हवलदार के 396। एमटीएस के लिए 1392 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। इसमें 147 ईडब्ल्यूएस, 126 एससी, 69 एसटी, 357 ओबीसी, 693 जनरल कैटेगरी के हैं।

वहीं, हवलदार पद के लिए 394 अभ्यर्थियों का अनुमोदन किया गया. इनमें से 38 ईडब्ल्यूएस, 58 एससी, 41 एसटी, 86 ओबीसी और 171 सामान्य वर्ग से हैं।

एसएससी ने घोषणा की है कि 3041 उम्मीदवारों ने हाबिल्डर 2023 परीक्षा के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हाबिल्डर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानकीकृत परीक्षण (पीएसटी) पास कर लिया है। एमटीएस हवलदार पद के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 14 सितंबर तक आयोजित की गई थी।

SSC MTS Havaldar Cut-Off 155 के पार

कटऑफ में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. हवलदार पद के लिए जयपुर की ओबीसी संख्या 155.54969 तक पहुंच गई है। कार्य की लागत 150 अंक है। ऐसा नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू होने के चलते हुआ है।

SSC MTS Havaldar Cut-Off आयु वर्ग 18-25 कटऑफ 

  •  दिल्ली , EWS – सेशन वन- 132.70906 , सेशन टू – 71.74346
  • एससी – सेशन वन-  131.17592,  सेशन टू – 83.85555
  • एसटी – सेशन वन – 127.33086 , सेशन टू – 116.41198
  • ओबीसी – सेशन वन – 134.21489 , सेशन टू – 87.46466
  • अनारक्षित – सेशन वन – 135.74927, सेशन टू- 75.77366
  • उत्तर प्रदेश , अनारक्षित – सेशन वन- 145.78487 , सेशन टू – 84.39593
  •  राजस्थान –  अनारक्षित – सेशन वन- 136.62171 , सेशन टू – 76.22095
  •  बिहार , ओबीसी सेशन वन- 152.81446 , सेशन टू – 124.83554

SSC MTS Havaldar Cut-Off देखने के लिए यहां क्लिक करें

एमटीएस भर्ती के माध्यम से विभिन्न केंद्र सरकारों में चपरासी, वार्डन, जमादार, माली, गेट कीपर आदि पदों पर भर्ती की जाती है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हबलदार पद के लिए भी भर्ती चल रही है।

क्या होगा वेतनमान 

  • एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
  • हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button