IDBI बैंक 2100 पदों के लिए भर्ती,आवेदन शुरू ,जानें सैलरी व चयन समेत बड़ी बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आईडीबीआई बैंक ने ग्रेजुएट छात्रों के लिए 2100 रिक्तियों की घोषणा की है। जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के लिए 2100 रिक्तियां पदों के लिए भर्ती हैं। इनमें से 800 पद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए हैं और 1,300 पद एग्जीक्यूटिव (सेल्स एवं ऑपरेशन) के लिए हैं। जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए 324 पद रिक्त हैं. एससी वर्ग के लिए 120, एसटी वर्ग के लिए 60, ओबीसी वर्ग के लिए 216 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 80 सीटें आरक्षित हैं। एग्जीक्यूटिव के 558 पद अनारक्षित हैं। 200 पद एससी, 86 एसटी, 326 ओबीसी, 130 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। आईडीबीआई बैंक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 22 नवंबर से शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। फीस भुगतान की भी आखिरी तारीख भी 6 दिसंबर ही है। बैंक की वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

IDBI बैंक 2100 पदों के लिए योग्यता

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर : कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री। एससी, एसटी, दिव्यांग को कम से कम 55 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए।

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स : किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट।

उम्र सीमा – कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल । जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी

जूनियर असिस्टेट मैनेजर : सीटीसी 6.14 लाख से 6.50 लाख (क्लास ए सिटी) के बीच होगी।
एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स : 29,000/- रुपये प्रति माह पहले साल। दूसरे साल 31,000/- रुपये प्रति माह।

चयन – ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट।

IDBI बैंक 2100 पदों के लिए कब होगी परीक्षा

  • जूनियर असिस्टेंट मैनेजर – 31 दिसंबर 2023
  • एग्जीक्यूटिव – 30 दिसंबर 2023

दोनों पदों के एग्जाम

दो घंटे की लिखित परीक्षा में अधिकतम 200 अंकों के साथ 200 प्रश्न होते हैं। सभी प्रश्न एमसीक्यू प्रारूप में पूछे जाते हैं। लॉजिकल रीजनिंग , डाटा एनालिटिक्स व इंटरप्रिटेशन की व्याख्या 60 प्रश्न 60 अंक, अंग्रेजी 40 प्रश्न 40 अंक, मात्रात्मक योग्यता 40 प्रश्न 40 अंक, बैंकिंग अर्थशास्त्र का सामान्य ज्ञान 60 प्रश्न 60 अंक, कंप्यूटर 60 अंक का परीक्षण किया जाएगा। पहचान।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।

आवेदन शुल्क – 1000 रुपये 
एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपये । उम्मीदवार अपने शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि से कर सकते हैं।

IDBI Bank Junior Assistant Manager (JAM) & Executive – Sales and Operations (ESO) Recruitment 2023 Apply Online for 2100 Post

Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

 

Important Dates

  • Application Begin : 22/11/2023
  • Last Date for Apply Online : 06/12/2023
  • Fee Payment Last Date: 06/12/2023
  • Exam Date : 30-31 December 2023
  • Admit Card Available : Before Exam

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button