Bihar Police Lady Constable Recruitment Exam Date 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Police Lady Constable Recruitment Exam Date 2020

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में ‘सिपाही’ के 454 पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किये गये विज्ञापन संख्या 01/2020 के क्रम में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनंाक 04.10.2020 (रविवार) को निम्नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी।

Bihar Police Important Notice: Regarding Written Exam scheduled on 04.10.2020, e-Admit Card and Specimen OMR for convenience of candidates of Advt. 01/2020

Date

परीक्षा अवधि (दो घंटे)

अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाईम 

04.10.2020 (रविवार)
  • 10ः00 बजे पूर्वाह्न से
  • 12ः00 बजे मध्याह्न तक
09ः00 बजे पूर्वाह्न

 

(1) ई-प्रवेष-पत्र – प्रवेष-पत्र – प्रवेष-पत्र – लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेष-पत्र (E-Admit Card) पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 15.09.2020 से उपलब्ध रहेंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें । स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेष-पत्र नहीं भेजा जाएगा । आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेष-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेष-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे ।

(2) जो अभ्यर्थी किसी कारणवष वेबसाइट से ई-प्रवेष-   पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनंाक 29.09.2020 एवं 30.09.2020 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से संध्या 17ः00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेष-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र के पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेष-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

Download Notice

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button