If you are looking CGPSC Recruitment .You are on right place.we have good collection Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) Recruitment Career .Please scroll down and check out our collections. Read our Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) Published Notification This year on 18-03-2020 of Veterinary Assistant Surgeon – 162 Vacancies .We are always committed to provide CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2020 for whatsapp, facebook.
CGPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2020
Online Form
Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2020 Online Form
Vacancy Details Total : 162 Posts
पशु चिकित्सा सहायक शल्य (पशुधन विकास विभाग) के पद पर सीधी भर्ती ऑनलाइन
Advt No. : 03/2020
भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित है:-
Post Name :- Veterinary Assistant Surgeon
- Regular Post :- 80 Posts
- Backlog Post :- 82 Posts
Education Qualification :- Bachelor Degree in Veterinary Surgeon with Registration in Chhattisgarh Veterinary Council.
Age Limit as on 01/01/2020
- Minimum : 21 Years
- Maximum : 30 Years
- Age Relaxation Extra as per Rules.
Application Fee
- General / Other State : 400/-
- OBC / SC / ST / PH : 300/-
- Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking or Pay the Exam Fee Through E Challan Fee Mode.
How to Apply :-
- विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। सभी पात्रता शतों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। अभ्यर्थी । को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। परीक्षा/साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तो की जाँच करता है।
- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
- उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/03/2020 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 16/04/2020 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 19/04/2020 अपरान्ह 12:00 बजे से 25/04/2020 रात्रि 11:59 बजे तक किया।जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
- श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रुप में भरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा किन्तु अनारक्षित वर्ग के रुप में भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।
Important Dates
- Application Begin :18/03/2020
- Last Date for Apply Online : 16/04/2020
- Last Date Pay Exam Fee : 16/04/2020
- Online Correction : 19-25 April 2020
- Pre Exam Held on : Notified Soon
- Admit Card Available : Notified Soon
- Mains Exam Held on : Notified Soon
CGPSC Notification PDF
Online Application Portal of CGPSC-2020
CGPSC Admit Card
- ऑनलाइन आवेदन पत्र समाप्त होने की अंतिम तिथि के बाद कभी भी Admit Card CGPSC द्वारा जारी किया जा सकता है | एडमिट कार्ड आने पर Link Update कर दिया जाएगा
CGPSC Syllabus
- CGPSC .Syllabus के लिए ऊपर दिए गए Notification को डाउनलोड करें |
CGPSC Results
- प्रारंभिक परीक्षा के बाद Results का Link Update कर दिया जाएगा