If you are looking Krishi Vigyan Chaibasa Recruitment.You are on right place.we have good collection of Krishi Vigyan Chaibasa Recruitment .Please scroll down and check out our collections. Read our Agricultural Technology Management Agency (Atma) – Jharkhand Published Notification This year on 12-11-2021 of Block Technical Manager and Assistant technical manager – 51 Vacancies .We are always committed to provide Krishi Vigyan(ATMA) Chaibasa Recruitment and Much More On whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform .
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ‘आत्मा’ पश्चिमी सिंहभूम
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) पश्चिमी सिंहभूम द्वारा नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाॅजी योजना की उपयोजना सबमिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत बेरोजगार युवक/युवतियों/निजी फर्म में कार्यरत कर्मियों से अंकित अर्हता एवं अनुभव के आधार पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु निम्नांकित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:-
प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधकों/ सहायक तकनीकी प्रबंधकों की श्रेणीवार रिक्तियाॅं
क्र0 | पदनाम | सामान्य | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | कुल |
1 | प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक (BTM) | 05 | 00 | 01 | 06 |
2 | सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) | 21 | 02 | 22 | 45 |
Education Qualification :-
- प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक (BTM) :- कृषि विज्ञान/कृषि एवं संबद्ध विषय में स्नातक/ स्नातकोतर के साथ कम्प्युटर की जानकारी, समेकित ग्रामीण कृषि एवं जनजातीय विकास/ वानिकी/रेशम विज्ञान में स्नातकोतर/एग्री विजनेश मैनेजमेंट में डिप्लोमा |
- सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) :- कृषि विज्ञान/ बागवानी/कृषि अर्थशास्त्र /विपणन/ पशु विज्ञान/ मत्स्य विज्ञान/ वनस्पतिशास्त्र/ बायोटेक/ वानिकी/रेशम विज्ञान में स्नातक/ स्नातकोतर/एग्रीबिजनेश मैनेजमेंट में डिप्लोमा |
अनुभव
- प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक (BTM) :- कृषि एवं संबद्ध कार्यो में न्यूनतम 48 महीनों का कार्यानुभव
- सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) :-न्यूनतम 12 महीनों का कार्यानुभव
मासिक परिलब्धि (Salary ) :-
- प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक (BTM) :- एक मुस्त राशि रू0 30000/- प्रति माह एवं एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि |
- सहायक तकनीकी प्रबंधक (ATM) :–एक मुस्त राशि रू0 25000/– प्रतिमाह (एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 10 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि) |
Age Limit (as on 01-01-2020 ) :- Maximum upper Age Limit 45 Years .
Application Fee :- आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यार्थी के लिए 500/-(पॉच सौ) रूपये राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमांड ड्राफ्ट, PROJECT DIRECTOR , ATMA , West Singhbhum से देय Payableat Chaibasa होगा।
How to Apply
- इच्छुक उम्मीदवार आवेद पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों (यथा- अंक पत्र, आवसीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, कार्यानुभव आदि) को राजपत्रित पदाधिकारी (Gazetted Officer) द्वारा अभिप्रमाणित छायाप्रति निश्चित रूप से संलग्न करेंगे।
- भरा हुआ आवेदन पत्र परियोजना निदेशक, आत्मा, पश्चिमी सिंहभूम, सदर प्रखण्ड के सामने, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम 833201 के कार्यालय पते पर दिनांक 07.12.2021 समय 5.00 बजे अपराह तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि एवं अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
Important Date
- Last Date For Submit Application Form :- 07.12.2021 समय शाम 5:00 बजे
Download Notification And Application Form