WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

(4919 Posts) JSSC JCCE Recruitment 2023 – 10th Pass, Notification

JSSC JCCE Recruitment 2023

झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग)

विज्ञापन संख्या-17/2023

JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy 2023 : –झारखंड भर्ती आयोग ने पुलिस अधिकारियों की रिकॉर्ड भर्ती की घोषणा की है। 4919 झारखंड पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार jssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के जिला सिपाही के पदों पर नियुक्ति है। कुल 3,799 पद और 1,120 पद खाली हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2024 है। मिलिशिया उम्मीदवारों को इस भर्ती में कोटा मिलता है।

JSSC JCCE Recruitment Vacancy Details

Name of Exam –  Jharkhand Constable Competitive Examination 2023 (झारखण्ड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023)

Name of Post – Constable

Total Vacancy: 4919 Posts

JSSC JCCE Recruitment Qualification

JSSC JCCE Recruitment Age Limit

Application Fee

Montly Salary in JSSC JCCE Recruitment

शारीरिक माप Physical Fitnes in JSSC JCCE Recruitment

आरक्षण कोटि ऊँचाई (से.मी.) सीना (से.मी.)
अनारक्षित एवं आ. क. वर्ग न्यूनतम 160 न्यूनतम 81
अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति न्यूनतम 155 न्यूनतम 79
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनु.-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनु.-2) न्यूनतम 160 न्यूनतम 81
महिला न्यूनतम 148 माप नहीं किया जाएगा।

 

JSSC JCCE Recruitment Online आवेदन पत्र को भरना एवं समर्पित (Submit) करनाः-

ऑनलाईन आवेदन को भरने के लिए दिए गये दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करें। आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा (Submit) करें।

(i) आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेवसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for JCCE-2023 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें।

(ii) पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।

(iii) पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग ईन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें । आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है। जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याह्न के पश्चात् पुनः लॉगईन करें एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।

Important Dates

Important Links

Exit mobile version