उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, गिरिडीह ।
विज्ञापन संख्या-01/2023
चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा- 2023
गिरिडीह जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन ।
Giridih Chowkidar Vacancy➥ गिरिडीह जिला अंतर्गत चौकीदार की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है | गिरिडीह जिला अथवा झारखंड राज्य में छात्रों के लिए सुनहरा अवसर आया है चौकीदार पद में शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए | चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए और झारखंड राज्य के शिक्षण संस्थानों से दसवां पास होना चाहिए |
चौकीदार में अप्लाई करने के लिए के लिंक पर आवेदन पत्र Download सकते हैं इसके अलावा आपको 100 रुपए से ₹50 तक का परीक्षा शुल्क भी बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देना होगा | गिरिडीह अंतर्गत आए चौकीदार की भर्ती के लिए तुम्हारी जानकारी नीचे दी गई है |
इस आर्टिकल में Giridih chowkidar vacancy 2023 last date , Giridih chowkidar vacancy 2023 jharkhand , Giridih chowkidar vacancy 2023 12th pass , jharkhand chowkidar vacancy 2023 , jharkhand cho vacancy 2023 , ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती , sarkarinoukari com 2023 , पलामू चौकीदार वैकेंसी 2023 news today , , Giridih guard vacancy 2023 last date , Giridih guard vacancy 2023 apply online , www giridih nic in home guard running 2023 , giridih.nic.in recruitment 2023 , home guard giridih , www.giridih.nic.in recruitment , home guard vacancy 2023 jharkhand , giridih home guard admit card , गिरिडीह जिला मे निकली इस चौकीदार भर्ती के लिए की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन कैसे करें तथा अन्य जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।
Latest Update – गिरिडीह जिला चौकीदार भर्ती का इंतेजर कर रहें सभी उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है। बता दे की Giridih Watchman Recruitment के लिए सरकार द्वारा मंजूरी मिल गया है और इस भर्ती के लिए ओफिसियल नोटिफिकेशन गिरिडीह जिले के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसका Direct Link नीचे लगा दिया गया है…. Whatsapp Page से जुड़े – Click Here
Giridih Watchman Recruitment – Overview Details
Organization Name |
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, गिरिडीह |
---|---|
Article Name |
गिरिडीह चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा- 2023 |
Name of Posts |
चौकीदार (Watchman) |
Number of Vacancies | 389 Posts |
Application Start Date | 16 Oct 2023 |
Application Mode | Offline |
Job Location | Giridih , Jharkhand |
Article Category | Jharkhand Jobs |
Official Website | https://giridih.nic.in/ |
Giridih Watchman Vacancy : गिरिडीह मे निकली चौकीदार योजनान्तर्गत विभिन्न पदों भर्ती, यहाँ से पूरी जानकारी देखें
Jharkhand Chowkidar Vacancy in Giridih
रिक्त पदों की विस्तृत विवरणी निम्नवत हैः-
Total no. of Post – 389 Posts
पद का नाम – चौकीदार (Watchman)
अभ्यर्थियों हेतु स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक- 5752 दिनांक- 19.07.2019 के अनुसार आवेदक को झारखण्ड का स्थानीय निवासी होना चाहिए। उक्त के अनुसार अंचलाधिकारी अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑनलाईन स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा। अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र- कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक- 1754 दिनांक- 25.02.2019 के अनुसार अंचलाधिकारी अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑनलाईन जाति प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा ।
परीक्षा शुल्क:- परीक्षा शुल्क रु० 100/- (सौ रूपये) है।
- परीक्षा शुल्क में छूट:- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0 50/- (पचास रूपये) एवं दिव्यांग जनों तथा सभी वर्ग की महिलाओं हेतु परीक्षा शुल्क शून्य है।
- परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के द्वारा उपायुक्त, गिरिडीह के पदनाम से गिरिडीह में भुगतेय होगा। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
- चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होगी।
- अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।
चरित्र :- अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं आपराधिक इतिहास नहीं हो। चरित्र की जाँच उनके नियुक्ति के पूर्व नियुक्ति प्राधिकार द्वारा करवायी जायेगी।
उम्र सीमा :- दिनांक 30.06.2023 को
(क) न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
ख) अधिकतम उम्र सीमा-
- (i) अनारक्षित- 35 वर्ष
- (ii) पिछड़ा / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग-37 वर्ष
- (iii) महिला (अनारक्षित / पिछड़ा / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग)-38 वर्ष
- (iv) अनुसूचित जनजाति (पुरुष / महिला ) – 40 वर्ष
नियुक्ति प्रक्रिया (Selection Process) :-
(क) लिखित परीक्षा – सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 50 अंकों की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से सम्बंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सफल उम्मीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जायेगी।
(ख) शारीरिक माप— अभ्यर्थियों का न्यूनतम शारीरिक माप निम्नलिखित होगा । न्यूनतम शारीरिक माप वाले अभ्यर्थी ही चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 (4) के अधीन निर्धारित शारीरिक जाँच के लिए योग्य होंगे
Category | ऊँचाई (निम्नतम) |
(i) सामान्य श्रेणी | 160 से०मी० |
(ii) पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग | 160 से०मी० |
(ii) अनुसूचित जन जाति | 155 से०मी० |
(iv) महिलाओं के लिए | 148 से०मी० |
(ग) शारीरिक जाँच-लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 (3) में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील के दौड़ में भाग लेंगे। शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे :-
एक मील दौड़ पुरूषों के लिये
समय |
अंक |
05 मिनट या पहले | 20 अंक |
05 मिनट के बाद 06 मिनट तक | 10 अंक |
(अधिक समय लेने वाले निरर्हित समझे जायेंगे)
एक मील दौड़ महिलाओं के लिये
समय |
अंक |
08 मिनट या पहले | 20 अंक |
08 मिनट के बाद 10 मिनट तक | 10 अंक |
मेधा सूची- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, शारीरिक जाँच में प्राप्त अंक एवं कार्यानुभव में प्राप्त अंक के योग के आधार पर कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार मेधा सूची तैयार की जायेगी।
चिकित्सा परीक्षण- नियुक्ति के पूर्व सफल चयनित अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की जायेगी। सरकारी सेवक के रूप में अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन हेतु आवश्यक शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता मापदण्ड के आधार पर अभ्यर्थियों को योग्य पाये जाने पर ही नियुक्त किया जायेगा।
परिवीक्षा- चौकीदार के पद पर बहाली परिवीक्षा आधार पर की जाएगी। परिवीक्षा की अवधि दो वर्ष की होगी। अगर किसी चौकीदार की सेवा परिवीक्षा की अवधि में संतोषजनक नहीं पायी जाती है, तो परिवीक्षा की अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ायी जा सकती है। वर्द्धित अवधि के दरम्यान भी सेवा संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में सेवा समाप्त की जा सकती है।
वेतनमान (watchman Salary) – चौकीदार का वेतनमान- पी० बी०-I 5200-20200 ग्रेड वेतन-1800 होगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया (How to Apply)-
(a)चौकीदार नियुक्ति से संबंधित योग्यता -सह- अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणति प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे –
- शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्र ।
- सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र ।
- आरक्षण के दावा हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र।
- जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र ।
- स्व-अभिप्रमाणित अद्यतन 04 (चार) पासपोर्ट साईज फोटो।
(b) अभ्यर्थी लिफाफा के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या, ग्राम का नाम, संबंधित पंचायत का नाम, अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगें।
(c) परीक्षा की तिथि दैनिक स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जाएगी।
(d)आवेदन भेजने का पता निम्न है :- उप समाहर्त्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा, गिरिडीह, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, न्यू बिल्डिंग प्रथम तल्ला, पपरवाटांड़, गिरिडीह, पिन नं0-815301.
(e) किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त समझा जायेगा।
(f) दिनांक 16-11-2023 के अपराहन 5:00 बजे तक आवेदन बंद लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, न्यू बिल्डिंग, प्रथम तल्ला. पपरवाटांड़, गिरिडीह में आवेदन जमा कराया जा सकता है। दिनांक 16-11-2023 को अपराह्न 5:00 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
(g) विज्ञापन से संबंधित विवरणी जिला के अधिकृत वेबसाईट www.giridih.nic.in पर देखा जा सकता है।
Important Date :-
- आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि 16-10-2023
- आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16-11-2023 को अपराहन 05:00 बजे तक।
Download Notification and Application Form