28 March 2019 Current Affairs in Hindi
March 28, 2019 HIndi Current Affairs – Daily Current Affairs
»हाल के समय में भारत ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया, इस मिशन को क्या नाम दिया गया था? :- मिशन शक्ति
» हाल के समय में किस IIT के अनुसंधानकर्ताओं ने AI बेस्ड रोग ढूँढने वाला उपकरण बनाया है? :- IIT दिल्ली
» विश्व रंगमंच दिवस कब मनाया जाता है? :- 27 मार्च
» हाल के समय में किस भारतीय को क्रोएशिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया? :– रामनाथ कोविंद
»हाल के समय में किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने चुनावों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से टूल्स लांच किये हैं? :– फेसबुक
»हाल के समय में किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने चुनावों में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से टूल्स लांच किये हैं? :– फेसबुक
» 27 मार्च 2019 लोकपाल के आठ सदस्यों ने बुधवार को पद की शपथ ली और इस प्रकार देश के पहले लोकपाल के गठन की प्रक्रिया पूरी हो गयी, लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्तिद पी.सी. घोष ने यहाँ आयोजित एक समारोह में चार न्यायिक तथा चार अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। न्यायिक सदस्यों में न्यायमूर्ति दिलीप बाबासाहेब भौसले, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी और न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।
»देश में ही पूरी होगी कतर की कामगार वीजा प्रक्रिया :- 27 मार्च 2019 कतर ने बुधवार को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर वीजा केंद्र का उद्घाटन किया जिससे आवेदक को कामगार वीजा की अहम प्रक्रियाएँ देश में ही पूरी कर सकेंगे। भारत में कतर के राजदूत मुहम्मद खातिर अल खातिर ने कहा कि नौकरी करने के उद्देश्य से विदेशों से आये हुए लोगों के अधिकारों की रक्षा करने और भारतीय समुदाय के योगदान को समझते हुये उनके लिए नौकरी से जुडी प्रक्रियाओं को सुविधापूर्ण और आसान बनाने पर कतर विशेष ध्यान दे रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए नयी दिल्ली में वीजा केंद्र शुरू किया गया है। मुंबई, कोच्चि, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता में छह अन्य वीज़ा केंद्र जल्द शुरू किये जायेंगे।
»इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राष्ट्रीय मिशन गठित :- 27 मार्च 2019 सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘राष्ट्रीय परिवर्तनकारी गतिशीलता एवं बैट्री भंडारण मिशन’ का गठन कर दिया है तथा नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसे अंतरमंत्रालयी संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
नीति आयोग की अधिसूचना के अनुसार, इस संचालन समिति में अध्यक्ष के अलावा सात सदस्य होंगे। सभी सदस्य पदेन होंगे। इन सदस्यों में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, ऊर्जा मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा औद्योगिक संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव शामिल हैं। औद्योगिक मानक ब्यूरो के महानिदेशक भी इसके सदस्य होंगे। मिशन का कार्यालय नीति आयोग में होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि मिशन को संचालन समिति के फैसलों तथा अनुशंसाओं को लागू करने, परिवहन तथा ऊर्जा भंडारण के लिए टिकाऊ रणनीति का प्रस्ताव करने और अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है। मिशन बैट्रियों के विनिर्माण, इलेक्ट्रो रसायन, बैट्री खराब होने के बाद उनके निपटान आदि को ध्यान में रखते हुये ‘चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम’ भी बनायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गत 07 मार्च 2019 को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस मिशन के गठन को मंजूरी दी गयी थी।
»बीएलके सुपर स्पेशियल्टी हाॅस्पिटल में कैंसर का उपचार टोमोथेरेपी से :- 27 मार्च 2019 कैंसर के उपचार के लिए राजधानी के बीएलके सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल ने अत्याधुनिक टोमोथेरेपी रैडीजेक्ट 9 लाँच करने की घोषणा की है। हॉस्पिटल के रेडियेशन ओंकोलॉजी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ़ एस हुक्कु ने बुधवार को यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि टोमोथेरेपी सटीक और तीव्रता के साथ कैंसर के मरीज़ों के इलाज में बहुत अधिक कारगर पाई गई है। यह नई और आधुनिक मशीन उन मरीज़ों केे लिए वरदान साबित हुई है जिन्हें गंभीर बीमारियों खासतौर से कैंसर के इलाज के लिए रेडियेशन थेरेपी की ज़रूरी होती है।
» हाल के समय में सुर्ख़ियों में रहीं गोलन पहाड़ियां किन दो देशों के बीच स्थित हैं? :- सीरिया और इजराइल
»एव्री वोट काउंट्स – द स्टोरी ऑफ़ इंडियाज इलेक्शंस” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? :- नवीन चावला
»हाल के समय में किस देश ने “लूज़ टू विन” कार्यक्रम लांच किया? :-सऊदी अरब अमीरात
»ग्लोबल टीचर प्राइज 2019 हाल ही में किसने जीता? :– पीटर तबिची
»हाल के समय में सुर्ख़ियों में रहा “अभेद्य” किससे सम्बंधित है? :– सुरक्षा
»विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है :- 24 मार्च
»भारतीय बास्केटबॉल संघ के नए अध्यक्ष कौन बने? :– के. गोविन्दराज