21 March 2019 Current Affairs in Hindi
March 21, 2019 HIndi Current Affairs – Daily Current Affairs
»भारतीय चुनाव आयोग की पहल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इंटरनेट एवं मोबाइल एप्लीकेशन ऑफ इंडिया ने आदर्श चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने स्वैच्छिक आचार संहिता को पेश किया गया |
»विश्व प्रसन्नता दिवस के अवसर पर जारी विश्व हैप्पीनेस रिपोर्ट 2019 में 156 देशों की सूची में सर्वोच्च स्थान फिनलैंड प्राप्त किया वहीं भारत को 140 वे स्थान की प्राप्ति हुई तथा पाकिस्तान को 67वे में चीन 93वे तथा बांग्लादेश को 125 वां स्थान प्राप्त हुआ |
» किस विश्वविद्यालय ने B.ed की परीक्षा समाप्त होने के अगले दिन रिजल्ट दे कर नया रिकॉर्ड बनाया :- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय |
» 18 से 27 मार्च 2019 आयोजन होने वाले अफ्रीका–भारत फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास 2019 का आयोजन कहां हुआ :- आंध्र मिलिट्री स्टेशन पुणे
»हाल के समय में किसे भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर चुनाव एम्बेसडर नियुक्त किया गया ? :- गौरी सावंत
» 2019 एबेल प्राइज किसे प्रदान किया गया? :- करेन उहलेनबेक
»हाल के समय में नमस्ते थाईलैंड फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया गया है? :– नई दिल्ली
»हाल के समय में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव में शामिल होने का निर्णय लिया है? :– इटली
»भारत द्वारा मित्र शक्ति-6 सैन्य अभ्यास का आयोजन किस देश के साथ मिलकर किया जायेगा? :– श्रीलंका
» हाल के समय में किस कंपनी ने स्मार्ट कूड़ेदान लांच किये? उत्तर – स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL)
Download 19 March Current Affairs PDF