If you are looking JSLPS – Jharkhand RECRUITMENT You are on right place.we have good collection of JSLPS – Jharkhand Vacancy . Please scroll down and check out our collections. Read our JHARKHAND STATE LIVELIHOOD PROMOTION SOCIETY (JSLPS) is Published Notification This year on 21-12-2018 of Field Thematic Coordinator (FTC),209 Vacancies. We are always committed to provide [209 Posts] JSLPS – Jharkhand Recruitment of Field Thematic Coordinator (FTC) 2018-19 – Online Application Form for whatsapp, facebook.
JSLPS – Jharkhand Recruitment of Field Thematic Coordinator (FTC) 2018-19
ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार
झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों/परियोजनाओं के लिए फील्ड थीमेटिक कोऑर्डिनेटर (FTC) हेतु जिलावार रिक्तियाँ |
JSLPS – Jharkhand Vacancy Details :-
ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् आजीविका के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत एक स्वायतशासी संस्था है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए प्रयासरत है। जेएसएलपीएस ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/परियोजनाओं यथा-DAY-NRLM, MKSP, JOHAR, JICA एवं DDU-GKY के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेन्सी है। विस्तृत जानकारी के लिए, कृप्या www.jslps.org वेबसाईट को देखें।
Name of Posts :- Field Thematic Coordinator (FTC)
Total No. of Posts :- 209 Posts
District | No. of Posts |
Bokaro | 09 |
Chatra | 07 |
Deoghar | 06 |
Dhanbad | 08 |
Dumka | 11 |
East Singhbhum | 11 |
Garhwa | 09 |
Giridih | 11 |
Godda | 05 |
Gumla | 11 |
Hazaribagh | 07 |
Jamtara | 03 |
Khunti | 07 |
Koderma | 02 |
Latehar | 08 |
Lohardaga | 07 |
Palamu | 11 |
Pakur | 11 |
Ramgarh | 05 |
Ranchi | 20 |
Sahebganj | 05 |
Sariakela Kharsawan | 08 |
Simdega | 12 |
West Singhbhum | 15 |
Total | 209 |
पद हेतु कार्य विवरण- फील्ड थीमेटिक कोऑर्डिनेटर (FTC) का कार्य मुख्यालय प्रखण्ड के अंतर्गत आवंटित कलस्टर होगा। अपने कार्यक्षेत्र में रहते हुए उन्हें परियोजना के अंतर्गत बनाये गए संस्थाओं के साथ नजदीकी समन्वय स्थापित करना होगा। साथ ही परियोजना के लाभुकों के आजीविका संवर्धन हेतु निर्धारित कार्य करना होगा। फील्ड थीमेटिक कोऑर्डिनेटर (FTC) के अन्य मुख्य कार्य समुदाय के साथ मिलकर सामाजिक विकास, संस्था निर्माण, प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन, क्षेत्र स्तर पर तकनीकी सहायता, क्षेत्र में कार्य का अनुश्रवण एवं समस्याओं का निराकरण आदि करना है।
योग्यता एवं अर्हताः-
- शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में 3 वर्षीय स्नातक (पूर्णकालिक या पत्राचार माध्यम) या उससे उच्चतर उपाधि।
- अनुभवः आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के उपरांत कम से कम 1 वर्ष का पूर्णकालिक प्रासंगिक कार्य अनुभव (पद के अनुरुप प्रासंगिक कार्य अनुभव), जो किसी बड़े गरीबी उन्मूलन/आजीविका संवर्धन/सामाजिक अथवा ग्रामीण विकास से संबंधित परियोजना/कार्यक्रम जिसका क्रियान्वयन सरकार/सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थाओं/प्रतिष्ठित एनजीओ/संस्थान या किसी प्रासंगिक संस्थान में हो। कार्य अनुभव बताये गये कार्यक्रम से ही संबंधित हो, यह आवश्यक होगा।IT/Account/Telecom या अन्य अप्रासंगिक क्षेत्र के अनुभव स्वीकार नहीं किए जायेंगे। चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण मेें इसकी जाँच की जाएगी और इसके अनुसार अयोग्य आवेदन पर समुचित कार्यवाई करते हुए उन्हे निरस्त किया जाएगा।
- जेएसएलपीएस में कार्यरत CC/TCC(FTE एवं Consultants), जिनका वर्तमान अनुबंध (FTC) के आवेदन की अंतिम तिथि को एक साल या उससे अधिक पूर्ण हो रहा हो तथा वर्तमान में सेवा में हों, वे ही आवेदन करने लिए पात्र हैं।
मानदेय (Salary) :- मासिक वेतन रुपया 15,000/- प्रतिमाह। साथ ही, जेएसएलपीएस की मानव संसाधन नियमावली के अनुरुप अन्य भत्ते लागू होंगे।
चयन की प्रक्रियाः
- SIDS एक स्वतंत्र प्रोफेशनल एजेन्सी है, जिसे परियोजना की विभिन्न टीमों के चयन हेतु नियुक्त किया गया है।
- निर्धारित मानकों के आधार पर योग्य पाये जाने की स्थिति में लिखित परीक्षा के लिए सूचीबद्ध आवेदक का नाम www.sids.co.in/jslps पर देखा जा सकेगा।
- योग्य पाये जाने वाले सूचीबद्ध आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फाॅर्म में भरे गये सूचना का मूल प्रमाण-पत्रों से मिलान किया जायेगा।
How to Apply :-
- उपर्युक्त पदों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा लागू आरक्षण नीति के आधार पर जिला आधारित आरक्षण रोस्टर मान्य होगा।
- आवेदन तथा चयन की प्रक्रिया हेतु विस्तृत सूचना वेबसाईट www.jslps.org/caree या www.sids.co.in/jslps से प्राप्त किया जा सकता है।
- आवेदन हेतु उपरोक्त योग्यता सह अर्हता रखने वाले उम्मीदवार, SIDS के वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त पद हेतु आवेदन पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाना है, अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
- आवेदन के लिए वेबसाईट www.sids.co.in/jslps को देखा जा सकता है।
For more information related to JSLPS – Jharkhand Recruitment of Field Thematic Coordinator (FTC) 2018-19 . you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
- पूर्ण आवेदन उपरोक्त वेबसाईट पर दिनांक 2 जनवरी 2019 की संध्या 5.00 बजे तक कर सकते है।
Important Links of JSLPS – Jharkhand Recruitment 2019 |
Detailed Advertisement |
Official Website |