WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

[1722 Posts] Bihar Police Driver Constable Recruitment 2019-20 (Advt:-05/2019)

If you are looking Bihar Police Recruitment .You are on right place.we have good collection of   Bihar Police Recruitment notification 2019 .Please scroll down and check out our collections. Read our CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLES (CSBC) Published Notification This year on 29-11-2019 of Driver Constable – 1722 Posts vacancies. We are always committed to provide Bihar Police Recruitment Application Form , Admit Card , Results , Exam Syllabus , Model Question Set  and  Much More On  whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform.

Bihar Police Recruitment 2019 

Bihar Police   मैं Jobs करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार  विज्ञापन पत्र के  साथ साथ  Online आवेदन पत्र  डाउनलोड कर सकते हैं  |  इसे रोजगार संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है और साथ ही विज्ञापन पत्र और  Online आवेदन पत्र का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया |

बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस एवं पुलिस की अन्य इकाइयों में चालक सिपाही के रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन

विज्ञापन संख्या :- 05/2019

Bihar Police For Driver Constable  2019   – An Overview

Recruitment process CENTRAL SELECTION BOARD OF CONSTABLES (CSBC)
Article category Recruitment
Type Regular Mode
Conducting authority

Bihar Police

Advertisement no. 05/2019
Advertisement and application year 2019
Name of Posts

Driver Constable

Total no of Posts 1722 Posts
Education Qualification 
  • अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:- सिपाही चालक के पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्र्तीण या समकक्ष अनिवार्य होगी ।
  • मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्तिः- मात्र वैसे ही पुरूष एवं महिला उम्मीदवार जिनके पास विज्ञापन की तिथि (29/11/2019) से कम से कम एक वर्ष पूर्व का दो पहिया एवं चार पहिया, हल्का मोटर वाहन /  (LVM) अथवा भारी मोटर वाहन (HVM)  चलाने का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति होगी, इस पद हेतु आवेदन करने के योग्य होंगे।
Job location Bihar
Mode of Selection
  • प्रथम चरण – ‘लिखित परीक्षा’
  • द्वितीय चरण – ‘शारीरिक दक्षता जाॅंच/परीक्षा’
  • तृतीय चरण – मोटर वाहन चालन संबंधी दक्षता जाॅंच/परीक्षा
Mode of announcement of result Online
Application Mode Online Mode
Official website http://csbc.bih.nic.in

 

https://youtu.be/q3UGYukV9yM

रिक्त पदों का संपूर्ण विवरण

वर्तमान रिक्ति  :- 1722 पद

कोटि

चलन्त दस्ता सिपाही

अनुसूचित जनजाति 266 पद
अनुसूचित जाति 23 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 284 पद
पिछड़ा वर्ग 176 पद
पिछड़ा वर्ग की महिला 68   पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

169 पद 

सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 736  पद

 

Age Limit :- अभ्यर्थियों की उम्र अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक-01.08.2019को)  “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत होगी:-

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – उम्मीदवारों के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड – निम्नलिखित न्यूनतम ऊॅंचाई एवं सीना के मापदण्ड को पूरा करना आवष्यक होगा

ऊॅंचाई

ख) सीना (सिर्फ पुरूषांे के लिए) –

  1. अनारक्षित (सामान्य), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए-
    बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
  2. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
    बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
  3. महिला उम्मीदवारों की सीना की मापी नहीं की जाएगी ।
  4. भारतीय मूल के गोरखा (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस-1 गोरखा बटालियन में) के लिए
    बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

आवेदन शुल्क निम्नवत है :

कोटि पुरुष महिला
सामान्य 450/- 450/-
EWS 450/- 450/-
EBC/BC 450/- 450/-
SC/ST 112/- 112/-
  1. पंजीकरण पूरा करने के बाद, आपको नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा । भुगतान राशि में अपेक्षित आवेदन शुल्क और बैंक के देय लेनदेन शुल्क सम्मिलित होंगे जो भुगतान पृष्ठ पर दिखाए जाएंगे ।
  2. सफल भुगतान के उपरांत, आवेदक को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पंजीकरण ID के साथ एक सफल पंजीकरण संदेश प्राप्त होगा। यह पंजीकरण ID आपकी आवेदन ID भी होगी, जिसका प्रयोग आप भविष्य के संदर्भों के लिए करेंगे।
  3. आवेदक को भुगतान करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और एकल पंजीकरण संख्या के लिए कई भुगतानों से बचना चाहिए ।
  4. किसी भी मामले में, सफल पंजीकरण के बाद आवेदन शुल्क राशि लौटाई नहीं जाएगी ।
  5. भुगतान करने के बाद पंजीकरण फॉर्म में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। इसलिए भुगतान करने से पहले आवेदक को सभी विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए ।
  6. अगर बिजली या इंटरनेट की विफलता या बैंक लिंक की धीमी गति के कारण राशि की कटौती हो जाती है और आवेदक को सफल पंजीकरण संदेश नहीं मिल पाता है, तो शुल्क राशि 7 कार्य दिवस के बाद लौटा दी जाएगी।
  7. आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें और पहले ही आवेदन सुनिश्चित कर लें।

How to Apply :-  उक्त रिक्त पद के लिए दिनांक-30.11.2019 से 30.12.2019 तक Online आवेदन समर्पित करने की तिथि निर्धारित की गई थी।आवेदकों को Online विभागीय पोर्टल  http://csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना है, जहाँ नियुक्ति संबंधी सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध है।

Important Date :-

CSBC Recruitment – Important Links 

Apply Online

Apply Online

Download  Advertisement  Click Here
Results, Merit List, Cut Off
Official Website Click Here 

 

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/bihar-police-driver-constable-rejected-candidate-list-2020-advt-05-2019/

Exit mobile version